क्या वाकई iPhone 19 में गायब हो जाएगा Face ID और सेल्फी कैमरा? जानिए Apple की बड़ी प्लानिंग

Apple के फैंस के लिए एक बड़ा बदलाव आने वाला है. अब वो दिन दूर नहीं जब iPhone में आपको फ्रंट कैमरा नजर ही नहीं आएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple अपनी अगली जनरेशन की iPhone सीरीज में ऐसी टेक्नोलॉजी लाने की तैयारी में है, जिसमें Face ID और सेल्फी कैमरा दोनों स्क्रीन के अंदर छुपे होंगे. अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक चला, तो साल 2027 में आने वाला iPhone 19 पूरी तरह से ऑल-स्क्रीन डिज़ाइन के साथ आ सकता है, यानी एकदम बेजल-लेस और बिना किसी कट-आउट के डिस्प्ले.
क्या वाकई सेल्फी कैमरा होगा ‘गायब’?
असल में कैमरा और Face ID को स्क्रीन के नीचे छिपाना कोई आसान काम नहीं है. Face ID इंफ्रारेड लाइट का इस्तेमाल करता है, जो सामान्य डिस्प्ले से सही तरीके से पास नहीं हो पाती. लेकिन Apple इस चुनौती से निपटने के लिए एक खास तकनीक पर काम कर रहा है, जिसमें डिस्प्ले के कुछ बेहद छोटे पिक्सल्स को हटाकर एक ट्रांसपेरेंट हिस्सा तैयार किया जाएगा. इससे इंफ्रारेड लाइट आसानी से सेंसर तक पहुंचेगी और सिक्योरिटी फीचर पहले जैसा ही बना रहेगा.
क्या शुरुआत iPhone 18 Pro से होगी?
सूत्रों के अनुसार, Apple इस नए डिज़ाइन की शुरुआत iPhone 18 Pro सीरीज से कर सकता है, लेकिन पूरी तरह से 'गायब कैमरा' वाला iPhone 19, कंपनी की 20वीं एनिवर्सरी पर एक बड़ा सरप्राइज़ बन सकता है. ये फोन एक नई डिजाइन लैंग्वेज और इनोवेशन के साथ पेश किया जाएगा जो Apple को एक बार फिर मार्केट में आगे ले जाएगा.
Android कंपनियां पहले कर चुकी हैं ट्राई
गौरतलब है कि Samsung और कुछ दूसरी Android कंपनियां पहले ही अंडर-डिस्प्ले कैमरा ला चुकी हैं, खासकर अपने फोल्डेबल फोन्स में. लेकिन यूजर्स को कैमरा क्वालिटी को लेकर कुछ शिकायतें रही हैं. जैसे फोटो में क्लैरिटी कम होना या वीडियो कॉल में चेहरा धुंधला दिखना. शायद यही वजह है कि Apple ने अभी तक इस फीचर को लॉन्च करने में जल्दबाज़ी नहीं की.
iPhone 17 में मिल सकता है छोटा बदलाव
जहां iPhone 17 में कोई बड़ा डिज़ाइन शिफ्ट की उम्मीद नहीं है, वहीं कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि iPhone 17 Pro Max में मौजूदा डायनामिक आइलैंड को छोटा किया जा सकता है. यानी Apple धीरे-धीरे उस दिशा में बढ़ रहा है जहां फ्रंट कैमरा और फेस ID दोनों पूरी तरह स्क्रीन के नीचे चले जाएं.
क्या है आगे का रास्ता?
Apple के हालिया पेटेंट इस ओर इशारा करते हैं कि कंपनी सिर्फ विजुअल डिज़ाइन ही नहीं, बल्कि टेक्निकल स्तर पर भी नए प्रयोग कर रही है. डिस्प्ले के उस हिस्से से टच और सर्किट एलिमेंट्स को हटाकर साफ-सुथरा लेआउट तैयार किया जा रहा है ताकि कैमरा और Face ID बिना किसी रुकावट के काम कर सके.
नजरे iPhone 19 पर टिकी हैं
अब देखना ये होगा कि Apple की ये तकनीक किस हद तक सफल होती है. लेकिन इतना तय है कि iPhone 19 से हमें एक ऐसा iPhone देखने को मिल सकता है, जिसमें सामने सिर्फ और सिर्फ स्क्रीन हो बिना किसी कट, छेद या नॉच के. अगर Apple ये कर पाता है, तो ये मोबाइल डिजाइन की दुनिया में एक बड़ी छलांग साबित होगी.
What's Your Reaction?






