Salman Khan के घर आधी रात घुसने वाली महिला कौन है? पूछताछ में पुलिस के सामने कई खुलासे किए

Salman Khan Security Breach: सलमान खान की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए हाल ही में उनके घर में दो लोगों ने घुसने की कोशिश की थी. दोनों को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि इन दोनों आरोपियों में से एक 32 साल की महिला ईशा छाबड़ा है. पुलिस पूछताछ में ईशा ने अब खुलासा किया है कि आखिर उसने क्यों सुपरस्टार के घर में घुसने की कोशिश की थी.
क्यों सलमान खान के घर में ईशा छाबड़ा ने की थी घुसने की कोशिश
पुलिस पूछताछ में ईशा छाबड़ा ने सलमान खान के घर में घुसने की पूरी जानकारी दी है. उसने बताया है कि 21 मई की सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर वह अभिनेता सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के गेट पर पहुची जहां सिक्योरिटी गार्ड को उसने कहा कि उसे इमारत को चौथी मंजिल पर जाना है. ईशा जब इमारत के अंदर गई तब उसने लिफ्ट ली और सीधे तीसरी मंजिल पर गई वहां से लिफ्ट लेकर वो पहली मंजिल पर आई वहां उसने डोर का बेल बजाया लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला.
इसी बीच जब दूसरा सिक्योरिटी गार्ड ऊपर पहली मंजिल पर गया उसने ईशा को देखा, ईशा अनजान चहरा होने की वजह से उसने पूछा यहां क्या कर रही हो और तुम कौन हो? ईशा ने उसे कहा कि उसे सलमान खान ने मिलने के लिए बुलाया है और लिफ्ट पकड़कर वापस बाहर निकल गई. पूछताछ में ईशा ने पुलिस को बताया कि वो सलमान खान की फैन है और इसी वजह से वो यहां आई थी उनसे मिलने के लिए आई थी.
कौन है सलमान के घर में घुसने वाली ईशा छाबड़ा?
ईशा मुम्बई में साल 2016 से रह रही है और 6 महीने पहले ही वो बांद्रा में रहने के लिए शिफ्ट हुई है, उसने कन्नड़ फिल्मों में साइड रोल किया है. वह कमर्शियल एडवरटाइजमेंट में भी काम करती है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अब तक की जांच में उन्हें कुछ भी संदिग्ध नही मिला है.
ये भी पढ़ें:-Top 10 Films Of 2025: 'छावा' से लेकर 'रेड 2' तक, साल 2025 में इन 10 फिल्मों ने मचाया धमाल, लूट लिया बॉक्स ऑफिस
What's Your Reaction?






