अब सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में एंट्री नहीं होगी आसान, एक्टर की सुरक्षा में सेंध के बाद पुलिस ने उठाए ये कड़े कदम

Salman Khan Security Breach: हाल ही में सलमान खान की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए दो लोगों ने उनके घर में घुसने की कोशिश की थी. आरोपियों में से एक मॉडल और एक्ट्रेस ईशा छाबड़ा है और दूसरा आरोपी छत्तीसगढ़ निवासी जितेंद्र कुमार है. दोनों को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है. इन सबके बीच पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा के मद्देनजर कई और कठोर कदम उठाए हैं.
सलमान खान की सुरक्षा के लिए उठाए गए कड़े कदम
मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, सलमान खान की सुरक्षा को लेकर एक नई प्रणाली पर विचार किया जा रहा है. प्रस्तावित सुरक्षा व्यवस्था के तहत, अब गैलेक्सी बिल्डिंग में किसी भी नए व्यक्ति को प्रवेश से पहले वहां रहने वाले किसी निवासी से अपनी पहचान की पुष्टि करानी होगी. यह कदम हाल ही में हुई दो गंभीर घटनाओं के बाद उठाया जा रहा है, जब दो अलग-अलग अनजान लोगों एक पुरुष और एक महिला को दो दिनों के भीतर अभिनेता के गैलेक्सी अपार्टमेंट में जबरन घुसने की कोशिश करते पकड़ा गया था.
पहचान कंफर्म कराने से क्या होगा फायदा
इन घटनाओं ने न सिर्फ अभिनेता की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी उजागर किया है कि निजी इमारतों की सुरक्षा में अब और सतर्कता की जरूरत है. मुंबई पुलिस का मानना है कि पहचान की पुष्टि जैसी व्यवस्था से गैलेक्सी बिल्डिंग के भीतर अनधिकृत प्रवेश को रोका जा सकेगा और अभिनेता को प्रदान की जा रही सुरक्षा को और अधिक मजबूत की जा सकेगी.
खड़े हो रहे कई सवाल
सूत्रों का यह भी दावा है कि ऐसी सुरक्षा नीति आज के समय मे आम बात सी है ज्यादातर सोसाइटी में अगर कोई अज्ञात शख्स सोसाइटी के गेट पर आता है तो उसे सिक्योरिटी गार्ड को बताना होता है कि वो किसके घर मिलने जा रहा है. जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड उस घर के इंटरकॉम पर कॉल कर इसकी पुष्टि करता है और फिर सिक्योरिटी गार्ड उसे गेट से अंदर जाने की अनुमति देता है. अगर ऐसी बातें ज्यादातर सोसाइटी में चलती है तो इतने बड़े बॉलीवुड कलाकार जिसकी जान को पहले से ही खतरा है और उसे Y+ स्कॉट कैटेगरी की सुरक्षा दी है ऐसे में इस तरह के सुरक्षा पहलुओं पर अब विचार करना बड़े सवाल पैदा करती है.
ये भी पढ़ें:-Top 10 Films Of 2025: 'छावा' से लेकर 'रेड 2' तक, साल 2025 में इन 10 फिल्मों ने मचाया धमाल, लूट लिया बॉक्स ऑफिस
What's Your Reaction?






