अपने पिता की कार्बन कॉपी लगता है सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई, दिल छू लेगी तस्वीर

Sidhu Moose Wala Younger Brother Pics: दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के भाई शुभदीप की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसने सभी को भावुक कर दिया है. वायरल तस्वीर में शुभदीप अपने पिता बलकौर सिंह की गोदी में नजर आ रहे हैं. दोनों की तस्वीर देख लोग हैरान हैं क्योंकि सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप बिल्कुल अपने पिता की कार्बन कॉपी लगते हैं.
अपने पिता जैसे दिखते हैं सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप व्हाइट कुर्ते पायजामे में बेहद क्यूट लग रहे हैं. वहीं उनके पिता ने भी व्हाइट कुर्ता पहना है और साथ में ग्रे कोट भी पहना हुआ है. बाप बेटे ने एक जैसी पिंक कलर की पगड़ी भी बांधी हुई है. दोनों की साथ में तस्वीर देखकर लोग ये ही कह रहे हैं कि शुभदीप बिल्कुल अपने पिता बलकौर सिंह जैसे दिखते हैं. एक ने लिखा, "बेटा हमेशा अपने पिता का प्रतिबिंब होता है... और वह दोगुना प्यारा है." एक और ने ने लिखा. "बहुत प्यारा आराध्य.वाहे गुरुजी छोटे को आशीर्वाद दें."
View this post on Instagram
सिद्धू मूसेवाला के भाई का जन्म कब हुआ?
सिद्धू मूसेवाला के भाई शुभदीप सिंह सिद्धू का जन्म 17 मार्च, 2024 को हुआ था. पंजाबी रैपर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. वहीं सिद्धू मूस वाला के माता-पिता बलकौर सिंह और चरण कौर के घर इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) के जरिए बच्चे का जन्म हुआ था. जन्म के समय चरण कौर की उम्र 58 साल थी, जिससे आईवीएफ तकनीक के इस्तेमाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. परिवार तब से नन्हे शुभदीप की तस्वीरें और वीडियो शेयर करता रहता है. न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर बिलबोर्ड पर भी शुभदीप की तस्वीर नजर आई थी.
सिद्धू मूसेवाला की हत्या कब हुई थी?
सिद्धू मूसेवाला की 29 मई, 2022 को दुखद हत्या कर दी गई थी. मानसा जिले के जवाहरके गांव में हमलावरों ने उनकी कार में गोली मारकर हत्या कर दी थी. हालांकि उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज मिलने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी. उनकी हत्या के बाद, उनके माता-पिता ने भी अपने बेटे के लिए न्याय की मांग को लेकर आंदोलन चलाया. एक म्यूजिक वीडियो भी जारी किया गया जिसमें “सिद्धू मूसेवाला के लिए न्याय” मैसेज के साथ एक फ्लैग दिखाया गया था.
ये भी पढ़ें:-Salman Khan के घर आधी रात क्यों घुसी थी महिला? पुलिस पूछताछ में ईशा छाबड़ा ने किये चौंकाने वाला खुलासे
What's Your Reaction?






