Bhool Chuk Maaf Opening Day Collection: 'रेड 2' और 'मिशन इंपॉसिबल' के सामने भी 'भूल चूक माफ' को मिली बढ़िया ओपनिंग! जानें कमाई

Bhool Chuk Maaf Opening Day Collection: 'स्त्री 2' एक्टर राजकुमार राव और 'बेबी जॉन' एक्ट्रेस वामिका गब्बी की कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' आज 23 मई को सिनेमाघरों में आ चुकी है. फिल्म का टीजर और फिर ट्रेलर आने के बाद फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ी हुई थी.
लेकिन फिर ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब इंडिया पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा तो फिल्म के मेकर्स ने इसे सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया. हालांकि, इसके बाद फिल्म विवादों में फंस गई और अब फाइनली इसे आज रिलीज कर दिया गया है.
फिल्म की ओपनिंग को लेकर ट्रेड एक्सपर्ट्स ने उम्मीद जताई थी कि ये फिल्म पहले दिन 3-4 करोड़ रुपये कमा सकती है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म इन उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है.
भूल चूक माफ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
राजकुमार राव की फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक आज 2.68 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. बता दें कि ये कमाई 4:05 बजे तक की है और शुरुआती है. इसमें बदलाव हो सकता है. जिसे हम समय-समय पर अपडेट करते रहेंगे.
कमाल की बात ये है कि सिनेमाघरों में पहले से ही रेड 2, मिशन इंपॉसिबल और फाइनल डेस्टिनेशन जैसी फिल्में हैं और इसके बावजूद राजकुमार राव की फिल्म की ओपनिंग अच्छी हुई है.
भूल चूक माफ बन सकती है राजकुमार राव की टॉप 5 ओपनर में से एक
राजकुमार राव के खाते में स्त्री 2 जैसी फिल्म है जिसने पहले दिन 64.80 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके बाद, मिस्टर एंड मिसेज माही ने 6.85 करोड़ और स्त्री ने 6.83 करोड़ रुपये कमाए थे. चौथे नंबर पर उनकी विक्की विद्या का वो वाला वीडियो है जिसने पहले दिन 5.81 करोड़ रुपये कमाए थे.
वहीं जजमेंटल है क्या, 5.40 करोड़ रुपये कमाकर पांचवें नंबर पर है. अब ये देखना दिलचस्प है कि फिल्म इस लिस्ट में किस नंबर पर आती है. हालांकि, इस लिस्ट में आने के लिए फिल्म को कम से कम 5.41 करोड़ रुपये कमाने होंगे.
View this post on Instagram
भूल चूक माफ बजट और स्टार कास्ट
करण शर्मा ने इस फिल्म की राइटिंग और डायरेक्शन दोनों का जिम्मा उठाया है. फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, जाकिर हुसैन और रघुबीर यादव जैसे एक्टर्स हैं. बॉलीवुड शादीज डॉट कॉम के मुताबिक, फिल्म को करीब 50 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है.
What's Your Reaction?






