पंखे के साथ कूलर चलाना सही या गलत, जानिए जवाब

गर्मियों का मौसम पूरे जोरों पर है और गर्म हवाओं ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. ऐसे में हर कोई घर को ठंडा रखने के लिए कूलर या पंखे का सहारा ले रहा है. कई लोग सोचते हैं कि अगर कूलर और पंखा दोनों एक साथ चलाए जाएं, तो ठंडक जल्दी और ज्यादा मिलेगी. लेकिन क्या वाकई ऐसा करना फायदेमंद है? चलिए, जानते हैं इस बारे में क्या कहते हैं जानकार.
कैसे काम करता है कूलर और पंखा?
सबसे पहले समझते हैं कि कूलर और पंखा अलग-अलग कैसे काम करते हैं। कूलर बाहर की हवा को खींचकर उसे पानी के जरिए ठंडा करता है और फिर उसे कमरे में छोड़ता है. दूसरी ओर, पंखा कमरे की हवा को ही घुमाता है यानी जहां जितनी हवा होती है, उसे चारों ओर फैला देता है.
दोनों साथ चलाने से क्या होता है असर?
अगर आप कूलर और पंखा दोनों एक साथ चला रहे हैं, तो यह जरूरी नहीं कि ठंडक बढ़े ही. खासकर अगर पंखा छत वाला है और उसकी स्पीड तेज है, तो वो कूलर की ठंडी हवा को ठीक से फैलने नहीं देगा. इससे ठंडी हवा कमरे के एक कोने तक ही सिमट सकती है और बाकी हिस्सों में गर्मी बनी रह सकती है.
छोटे कमरे में गलती से बचें
अगर आपका कमरा छोटा है, तो पंखे और कूलर को एक साथ चलाना उल्टा असर डाल सकता है. पंखा कूलर की ठंडी हवा को उलझा देता है जिससे हवा का बहाव बिगड़ जाता है और कमरे में बैठे लोगों को राहत नहीं मिलती.
क्या है सही तरीका?
- अगर आप चाहते हैं कि दोनों का इस्तेमाल करना ही है, तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है:
- पंखे की स्पीड धीमी रखें, ताकि वो सिर्फ हवा को सर्कुलेट करे, ना कि कूलर की हवा को बाधित करे.
- अगर छत बहुत गर्म हो गई है, तो कूलर के साथ पंखा बिल्कुल ना चलाएं। इससे कमरे की गर्मी और बढ़ सकती है.
- बड़े कमरे में दोनों का इस्तेमाल थोड़ा बेहतर काम करता है, बशर्ते हवा का बहाव ठीक दिशा में हो.
नतीजा क्या निकला?
कूलर और पंखा एक साथ चलाना हर बार फायदेमंद नहीं होता. खासकर छोटे या गर्म कमरे में यह उल्टा असर डाल सकता है. बेहतर है कि कूलर का इस्तेमाल सोच-समझकर करें और जरूरत पड़े तो पंखे को कम स्पीड पर चलाएं। तभी जाकर आपको गर्मी से सच्ची राहत मिल सकेगी.
What's Your Reaction?






