वक्फ पर हुआ सवाल तो PM मोदी का नाम लेकर ये क्या पूछ बैठे ओवैसी- '...तो भाभी कहां हैं...'

May 22, 2025 - 09:59
 0
वक्फ पर हुआ सवाल तो PM मोदी का नाम लेकर ये क्या पूछ बैठे ओवैसी- '...तो भाभी कहां हैं...'

Asaduddin Owaisi UCC: एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) यूसीसी के मसले पर हाल ही में प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल भी किया. ओवैसी भारत के उस डेलिगेशन का हिस्सा भी हैं जो कि दुनिया भर में जाने वाला है. यह डेलिगेशन पाकिस्तान के काले कारनामों को लेकर कई देशों में बात करेंगे. ओवैसी ने डेलिगेशन को लेकर भी बात रखी है.

एएनआई के मुताबिक ओवैसी ने कहा, ''भाजपा उत्तराखंड में यूसीसी लेकर आई है, ये कैसा कानून है, उसमें आपने एक एकसेप्शन दे दिया, हिन्दू अनडिवाइडेड फैमिली पर ये कानून लागू नहीं होगा, अगर मैं तलाक देना चाहता हूं तो मैं अपने तरीके से दूंगा, लेकिन मोदी कहते हैं नहीं तलाक इस तरह से देना जैसा मैं बता रहा हूं, तो ये बताओ भाभी कहां हैं फिर.''

उन्होंने कहा, ''उत्तराखंड का यूसीसी दफा 25 के खिलाफ है, क्या हमारी शादी हमारे मजहब के खिलाफ है, अगर आप शादी इस तरह से नहीं करना चाह रहे हैं तो स्पेशल मैरिज एक्ट है. आर्टिकल 25 जमीर की आजादी है. कोई बोलेगा कि हम शादी नहीं करेंगे, हम बालिग हैं, हम एकसाथ रहेंगे, कानून इजाजत देता है. मेरा जमीर कहता है कि जब तक आप निकाह नहीं कर लेते तब तक आप किसी महिला को हाथ नहीं लगा सकते. इसमें आर्टिकल 14 का उल्लंघन है.''

ओवैसी ने भाजपा पर साधा निशाना

ओवैसी ने मस्जिदों का जिक्र करते हुए कहा, ''इसी उत्तराखंड में 170 मदरसों को सील कर दिया गया. उत्तर प्रदेश में 350 मजहबी जगहों को जिसमें मस्जिद, मदरसे, मजार और ईदगाह है, उसकी सीलींग कर दी गई, उस पर बुलडोजर चल जाएगा. गुजरात में भाजपा 1998 से सत्ता में है. 25 साल से सत्ता में है. अहमदाबाद के चंदोला तलाब पर 30 साल से हिन्दू-मुसलमान साथ रहते हैं. 4-8 हजार झोपड़ी को तोड़ दिया, और कहा गया कि यहां बंग्लादेशी निकले हैं. ये गरीब कहां जाएंगे, इस देश में गरीबों का क्या होगा.'' 

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनाए जाने पर क्या बोले ओवैसी 

ओवैसी ने कहा, ''तो क्या मुझे संसद में बैठना छोड़ देना चाहिए? आप हुकूमत के डेलिगेशन में जा रहे हैं भोपाल के एक मंत्री ने हमारी बेटी के बारे में अनाप शनाप बोल दिया, आप विदेश जाएंगे तो दुनिया आपसे सवाल पूछेगी, मैंने कहा मैं जवाब दे सकता हूं . भाजपा के लोग भी तो जा रहे हैं, क्या हमसे ही पूछेंगे.''

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.