मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं ये हसीनाएं, किसी ने लिया सरोगेसी का सहारा, कोई आज तक है बेऔलाद

May 22, 2025 - 09:58
 0
मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं ये हसीनाएं, किसी ने लिया सरोगेसी का सहारा, कोई आज तक है बेऔलाद

Actresses Suffered From Miscarriage: बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने मां बनने के लिए काफी स्ट्रगल किया है. कुछ एक्ट्रेसेस शादी के सालों बाद भी मां नहीं बन पाई थीं या फिर उनका मिसकैरेज हो गया. हालांकि सरोगेसी और आईवीएफ के जरिए उन्होंने मां बनने का सुख हासिल किया. वहीं एक एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जो मिसकैरेज के बाद अब तक मां नहीं बन सकीं.

शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने साल 2012 में अपने बेटे वियान को जन्म दिया था. हालांकि इससे पहले साल 2010 में भी वे प्रेग्नेंट थीं लेकिन उनकी प्रेग्नेंसी में कुछ कॉमप्लीकेशन थी जिसके चलते उनका मिसकैरेज हो गया था. इसकी वजह से शिल्पा को लगने लगा था कि वे कभी मां नहीं बन पाएंगी. हालांकि एक्ट्रेस ने 2012 में बेटे को जन्म दिया. लेकिन एक्ट्रेस को एपीएस सिंड्रोम था और कॉमप्लीकेशन से बचने के लिए दूसरे बच्चे के लिए उन्होंने सरोगेसी का सहारा लिया.

Shilpa Shetty & Raj Kundra With Kids

गौरी खान
सुपरस्टार शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान भी मिसकैरेज की तकलीफ से गुजर चुकी हैं. इस बात का खुलासा खुद शाहरुख खान ने साजिद खान के शो यारों की बारात में किया था. उन्होंने बताया था कि 1997 में उनके बेटे आर्यन के जन्म से पहले गौरी के कई मिसकैरेज हो चुके थे. ऐसे में कपल ने तीसरे बच्चे अबराम के लिए आईवीएफ और सरोगेसी का सहारा भी लिया था.

Exclusive video! The story behind Shah Rukh Khan's viral family pictures

रानी मुखर्जी
एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने 2015 में एक बेटी को जन्म दिया था. इसके कुछ साल बाद वे दोबारा मां बनना चाहती थीं. एक्ट्रेस ने मेलबर्न में इंडियन फिल्म फेस्टिवल में खुलासा किया था कि साल 2020 के आखिर में वे दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई थीं. हालांकि पांच महीने बाद उनका मिसकैरेज हो गया और उन्होंने अपने बच्चे को खो दिया था.

Rani Mukerji Gets Candid About Daughter Adira, Says 'I Have To Develop The  Strength To...' - News18

काजोल
काजोल के दो बच्चे, न्यासा और युग हैं. लेकिन न्यासा के जन्म से पहले काजोल ने एक बार नहीं बल्कि दो बार मिसकैरेज का दर्द झेला. बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्म कभी खुशी कभी गम के दौरान एक्ट्रेस प्रेग्नेंट थीं.

Kajol celebrates National Girl Child Day with daughter Nysa, shares a  strong message

संभावना सेठ
भोजपुरी हसीना संभावना सेठ ने साल 2016 में एक्टर अविनाश मिश्रा से शादी रचाई थी. शादी के 9 साल बाद भी संभावना मां नहीं बन पाई हैं. हालांकि पिछले साल 2024 में संभावना ने पहली बार कंसीव किया था, लेकिन तीन महीने बाद ही उनका मिसकैरेज हो गया था और वे आज तक बेऔलाद हैं.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.