Mission Impossible 8 Box Office Day 5: 'मिशन इम्पॉसिबल 8' की रफ्तार हुई धीमी, लेकिन 50 करोड़ से इंचभर है दूर, जानें- टोटल कलेक्शन

Mission Impossible Box Office Collection Day 5: टॉम क्रूज स्टारर ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी. हॉलीवुड की इस एक्शन फिल्म ने 17 मई को दुनिया भर में रिलीज होने से छह दिन पहले भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. 1996 में शुरू हुई इस फ्रैंचाइज़ी का आखिरी चैप्टर ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि वीकडेज में फिल्म की कमाई घट गई है. चलिए जानते हैं इसन रिलीज के 5वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ ने 5वें दिन कितनी की कमाई?
‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ को भारतीय सिनेमाघरों में हॉलीवुड फिल्म, फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स से कड़ी टक्कर मिल रही है. पॉजिटिव बात यह है कि इन दोनों ने इस साल भारत में हॉलीवुड बॉक्स ऑफिस को बचाने में मदद की है. बात करें टॉम क्रूज स्टारर फिल्म की तो इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की थी इसके बाद दूसरे दिन भी इसका कलेक्शन अच्छा रहा लेकिन तीसरे दिन से इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई. फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं और इसकी डे वाइज कमाई देखें तो सैकनिल्क के मुताबिक
- ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ ने भारत में पहले दिन 16.5 करोड़ से खाता खोला था.
- दूसरे दिन फिल्म ने 17 करोड़ कमाए.
- तीसरे दिन टॉम क्रूज की फिल्म की कमाई 5.75 करोड़ रुपये रही.
- चौथे दिन भी ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ ने 5.75 करोड़ का कारोबार किया.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म 5वें दिन 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ की 5 दिनों की कुल कमाई अब 49.75 करोड़ हो गई है.
‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ नही कर पा रही उम्मीद के मुताबिक कमाई
मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन (2023) की तुलना में, एमआई फ़्रैंचाइज़ी के लास्ट चैप्टर का कलेक्शन काफी कम रहा है. जहां एमआई: 7 ने अपने पहले पांच दिनों में 63.5 करोड़ का कलेक्शन किया था तो वहीं मिशन इम्पॉसबिल 8 पांच दिनों में 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. ऐसे में टॉम क्रूज की लेटेस्ट रिलीज फिल्म के लिए आगे का सफर मुश्किल लग रहा है.
मिशन: इम्पॉसिबल - द फ़ाइनल रेकनिंग स्टार कास्ट
‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ में टॉम क्रूज के अलावा विंग्स रेम्स, साइमन पेग, निक ऑफरमैन, एंजेला बैसेट और हेले एटवेल जैसे कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर मैकक्वैरी ने किया है.
What's Your Reaction?






