Aishwarya Cannes Look: बनारसी साड़ी-सिंदूर लगाए कांस में इठलाई ऐश्वर्या राय बच्चन, यूजर्स बोले- लंबे समय बाद अच्छे कपड़ों में देखा

May 22, 2025 - 09:58
 0
Aishwarya Cannes Look: बनारसी साड़ी-सिंदूर लगाए कांस में इठलाई ऐश्वर्या राय बच्चन, यूजर्स बोले- लंबे समय बाद अच्छे कपड़ों में देखा

Aishwarya Rai Bachchan Cannes Look: कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 से मच अवेटेड लुक सामने आ गया है. एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने कांस में अपने शानदार लुक से फैशन का जलवा बिखेरा. हर तरफ ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक की चर्चा है. इस बार ऐश्वर्या को साड़ी में देखा गया. ऐश्वर्या राय हर बार कांस जाती हैं. फैंस को कांस से उनके लुक का इंतजार रहता है. ऐश्वर्या हर बार फैंस को सरप्राइज करती हैं और इस बार भी उन्होंने फैंस सरप्राइज ही किया है.

ऐसा था कांस में ऐश्वर्या का लुक

ऐश्वर्या ने कांस में व्हाइट बनारसी साड़ी पहनी. साड़ी को उन्होंने फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया. साड़ी पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी हो रखी थी. साड़ी में एक्ट्रेस ने अपनी अदाएं बिखेरी. उन्होंने इस लुक को हैवी पिंक जूलरी के साथ कंप्लीट किया. हैवी पंचलड़ा हार के साथ होकर नेकलेस और बड़ी सी रिंग से ऐश्वर्या ने लुक कंप्लीट किया. उन्होंने मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल बनाई और सिंदूर फ्लॉन्ट किया.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MANISH MALHOTRA (@manishmalhotraworld)




ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक को मिले ऐसे कमेंट्स

ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक पर लोग कमेंट कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-  रेड कार्पेट पर रानी छा गईं. एक यूजर ने लिखा- लंबे समय के बाद इन्हें सुंदर आउटफिट में देखा है. सरप्राइज और शॉक्ड हूं. एक यूजर ने लिखा- स्टनिंग, सिंदूर, साड़ी और जूलरी. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- कॉन्फिडेंस के साथ आपनी आइकॉनिंक प्रेजेंस देते हुए ब्यूटी. कांस की क्वीन तब भी थी और अब भी है.

बता दें कि पिछले दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन के पति अभिषेक बच्चन संग अनबन और तलाक की प्लानिंग की खबरें आ रही थीं. अब कांस फिल्म फेस्टिवल में सिंदूर फ्लॉन्ट करके ऐश्वर्या राय ने इन सभी खबरों को खारिज कर दिया है. 

ये भी पढ़ें- Mission Impossible 8 Box Office Day 5: 'मिशन इम्पॉसिबल 8' की रफ्तार हुई धीमी, लेकिन 50 करोड़ से इंचभर है दूर, जानें- टोटल कलेक्शन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.