जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर की फिल्म Homebound को कांस में मिला 9 मिनट का स्टैडिंग ओवेशन, इमोशनल हुए करण जौहर

Homebound Gets 9 Minute Standing Ovation: कांस फिल्म फेस्टिवल में इस साल सिर्फ एक इंडियन फीचर फिल्म होमबाउंड प्रीमियर हुई. नीरज घायवान की होमबाउंड Un Certain Regard में प्रीमियर हुई. इस फिल्म को वहां 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला. फिल्म की हर तरफ चर्चा हो रही है.
कांस में होमबाउंड को मिला स्टैंडिंग ओवेशन
फिल्म को मिले स्टैंडिंग ओवेशन की वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. वीडियो में करण जौहर बहुत इमोशनल होते दिख रहे हैं. करण जौहर अपने आंसू पोंछते दिखे. नीरज ने करण को गले भी लगाया. करण जौहर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा जैसे स्टार्स हैं. प्रीमियर में फिल्म के तीनों स्टार्स भी नजर आए. जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर भी वहां मौजूद थीं.
धर्मा प्रोडक्शन ने X पर लिखा, '9 मिनट का प्यार और तारीफ. कांस फिल्म फएस्टिवल में होमबाउंड को सराहना मिली.'
9 minutes of pure love & applause!🤌🏻
Team Homebound receiving all the appreciation at @Festival_Cannes! pic.twitter.com/QFlnw13810 — Dharma Productions (@DharmaMovies) May 21, 2025
होमबाउंड की स्क्रिप्ट नीरज और सुमित रॉय ने लिखी है. करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा प्रोड्यूसर हैं. ऑस्कर अवॉर्ड विजेता निर्देशक मार्टिन स्कॉर्सेसी इस फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर बन गए हैं.
कांस फिल्म फेस्टिवल में स्टार्स अपने फैशन का जलवा भी बिखेर रहे हैं. एक्ट्रेस जाह्नवी पूर ने भी कांस डेब्यू किया. उनके लुक छाए हुए हैं. जाह्नवी के कांस लुक की बात करें तो वो पिंक कलर के आउटफिट में दिखीं. उन्होंने सिर पर दुपट्टा ओढ़ा हुआ था. टाइट बन और पर्ल जूलरी से उन्होंने लुक को कंप्लीट किया. जाह्नवी कपूर ने हाथ में काला धागा बांधा हुआ था.
इसके अलावा जाह्नवी कपूर का एक और लुक सामने आया. इसमें वो ग्रीन कलर के बैकलेस गाउन में दिखीं. जाह्रनी का ये लुक काफी पसंद किया गया था.
ये भी पढ़ें- 'नेशनल अवॉर्ड कंफर्म है...' धनुष बनेंगे मिसाइल मैन, एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक की हुई अनाउंसमेंट
What's Your Reaction?






