बस्ती में 5 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या, झाड़ियों में मिला शव, पुलिस कर रही जांच

May 19, 2025 - 17:51
 0
बस्ती में 5 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या, झाड़ियों में मिला शव, पुलिस कर रही जांच

Basti News: बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के सिद्धनाथ गांव में एक मासूम बच्ची की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई. बताया गया कि पांच वर्षीय मासूम सृष्टि गौतम घर के आंगन में खेलने के दौरान अचानक लापता हो गई. कुछ ही घंटों बाद उसका शव घर से दूर झाड़ियों पर पड़ा मिला है. मृतक सृष्टि गौतम के गले पर धारदार हथियार से किए गए गहरे और कई निशान पाए गए हैं. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

परिजनों के मुताबिक, दोपहर लगभग दो बजे सृष्टि अपने घर के बाहर खेल रही थी. उसकी मां घर के कामों में व्यस्त थीं और कुछ देर बाद जब उन्होंने बच्ची को नहीं देखा तो उन्हें चिंता हुई. उन्होंने आसपास और घर के अंदर सृष्टि को ढूंढा, लेकिन वह कहीं नहीं मिली. धीरे-धीरे परिवार के अन्य सदस्य भी उसकी तलाश में जुट गए. घंटों तक पूरे गांव और आसपास के खेतों, रास्तों में मासूम को ढूंढा गया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला.

जब शाम ढलने लगी और सृष्टि का कोई पता नहीं चला, तो घबराए और निराश परिजनों ने आखिरकार पुलिस को सूचना देने का फैसला किया. लालगंज थाने में बच्ची के लापता होने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. थानेदार तत्काल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच शुरू की. हालांकि, अंधेरा घिरने तक पुलिस को भी बच्ची के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई थी.

परिजनों ने पुलिस से की आरोपियों को पकड़ने की मांग
देर रात, जब खोजबीन जारी थी, तब गांव के कुछ लोगों ने घर से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों के बीच सृष्टि का शव देखा. इस मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. उनके साथ अन्य अधिकारी भी घटना स्थल पर मौजूद थे. एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक बच्ची के परिजनों से घटना की जानकारी ली. परिजनों ने आरोपियों की जल्द पकड़ने की गुहार पुलिस से लगाई है.

पुलिस अधीक्षक ने परिजनों को आश्वसन दिया है कि पुलिस इस मामले में पूरी संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ कार्रवाई करेगी. उन्होंने तत्काल कई विशेष टीमों का गठन किया, जल्द से जल्द घटना का सफल अनावरण करने का निर्देश दिया गया है.

पुलिस ने घटना स्थल को किया सील
पुलिस की टीमें घटनास्थल और उसके आसपास के इलाके को सील कर गहन छानबीन कर रही हैं. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जो घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटा रही है. पुलिस गांव के लोगों और परिजनों से भी लगातार पूछताछ कर रही है ताकि कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी छूट न जाए.

पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस इस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और पुलिस की जांच में सहयोग करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर: प्रोफेसर अली खान की गिरफ्तारी पर सियासत गरम, अजय राय ने भाजपा पर साधा निशाना

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.