'सिंदूर से तंदूर तक...' ऑपरेशन सिंदूर पर अदनान सामी ने किया रिएक्ट

Adnan Sami Reaction: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. मंगलवार रात को भारत ने एयरस्ट्राइक की है. भारत ने पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है. इस करारे जवाब को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया है. ऑपरेशन सिंदूर की हर कोई सराहना कर रहा है. सिंगर अदनान सामी ने भी इस पर रिएक्ट किया है. उन्होंने सराहना करते हुए ढेर सारे पोस्ट शेयर किए हैं. जो खूब वायरल हो रहे हैं. अदनान ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा भी की थी.
सिंगर अदनान सामी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं. पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अदनान सामी का खूब गुस्सा फूटा था. अब ऑपरेशन सिंदूर के बाद उन्होंने खुशी जाहिर की है.
अदनान सामी ने किया रिएक्ट
अदनान सामी ने ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- जय हिंद. साथ ही तिरंगे वाली इमोजी पोस्ट की है. इसके अलावा अदनान ने एक पोस्टर शेयर किया है. जिसमें लिखा है- 'सिंदूर से तंदूर तक.' इसके अलावा उन्होंने दो फोटोज शेयर की हैं जिसमें न्यूज एंकर के सिर पर गन तानी हुई है. इसे शेयर करते हुए लिखा- 'पाकिस्तानी टीवी न्यूज एंटर इस समय. ऑल इज वेल.' वहीं कुछ लोग अदनान को पोस्ट पर ट्रोल कर रहे हैं.
🙌#OperationSindoor pic.twitter.com/qzXPM5lAMT — Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 7, 2025
Jai Hind!! 🇮🇳
#OperationSindoor pic.twitter.com/tznZRUloLD — Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 7, 2025
Pakistani TV News Anchors Right Now!!
“AAAAL IS VELLLL !!!”
#OperationSindoor pic.twitter.com/aDCk34tYMf — Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 7, 2025
बता दें अदनान सामी 2001 में पाकिस्तानी पासपोर्ट के साथ भारत आए थे. वो 15 सालों तक देश में रहे. उसके बाद उन्हें 2016 में भारतीय नागरिकता मिली थी. 2013 में अदनान का पाकिस्तानी पासपोर्ट समाप्त हो गया था. इसके बाद ही अदनान के भारतीय नागरिकता मिलने का प्रोसेस शुरू हुआ था. अदनान ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक किस्सा सुनाया था जिसमें उन्होंने कुछ पाकिस्तान नागरिकों ने उनसे नागरिकता बदलने पर साथ दिया था. उन्होंने बताया था कि पाकिस्तान नागरिक भी वहां की आर्मी से परेशान हैं और अपने देश की नागरिकता बदलना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर Kangana Ranaut ने किया रिएक्ट, बोलीं- 'मोदी ने इनको बता दिया'
What's Your Reaction?






