Operation Sindoor: 'मैं अभी कुछ नहीं कहने जा रहा हूं', PAK को बेनकाब करने वाले डेलीगेशन के सवाल पर बोले शशि थरूर

May 19, 2025 - 17:51
 0
Operation Sindoor: 'मैं अभी कुछ नहीं कहने जा रहा हूं', PAK को बेनकाब करने वाले डेलीगेशन के सवाल पर बोले शशि थरूर

Shashi Tharoor On Operation Sindoor Delegation: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बनाई झूठी कहानियां और आतंकवाद के खिलाफ भारत का संदेश दुनिया के अलग-अलग देशों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने ऑल पार्टी डेलीगेशन बनाया. इसमें अमेरिका जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कांग्रेस सांसद शशि थरूर को सौंपा गया है. मामले पर उन्होंने कहा कि ब्रीफिंग से पहले वो कुछ नहीं कहेंगे.

शशि थरूर ने कहा, “मेरे प्रतिनिधिमंडल की ब्रीफिंग शुक्रवार को ही होगी. इसलिए, ईमानदारी से, मैं अभी कुछ नहीं कहने जा रहा हूं. कुछ टीमें पहले ही रवाना हो रही हैं और इसलिए उन्हें कल अपनी बैठक करनी होगी लेकिन हमारा प्रतिनिधिमंडल थोड़ा देर से रवाना हो रहा है क्योंकि अमेरिका में मेमोरियल डे वीकेंड है और अमेरिका में कांग्रेस का सत्र 2 जून तक नहीं है. इसलिए, वहां बहुत जल्दी पहुंचने का कोई मतलब नहीं है. इसलिए, हम देर से पहुंच रहे हैं और देर से जा रहे हैं. हमारा प्रतिनिधिमंडल 24 मई को रवाना होगा, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. हम पहले जॉर्जटाउन (गुयाना), पनामा, कोलंबिया, ब्राज़ील और फिर अंत में अमेरिका जा रहे हैं.”

तय हुए सात टीमों के सदस्यों के नाम

1. केंद्र सरकार ने विदेश जाने वाले सात सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडलों में शामिल सभी सदस्यों के नाम तय कर दिए हैं. ग्रुप 1 का नेतृत्व बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा करेंगे और यह प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया की यात्रा करेगा. प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, फंगनन कोन्याक और रेखा शर्मा के साथ-साथ एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी, मनोनीत सांसद सतनाम सिंह संधू और वरिष्ठ राजनेता गुलाम नबी आज़ाद शामिल हैं. पूर्व विदेश सचिव और राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला भी इस ग्रुप का हिस्सा हैं.

2. बीजेपी के रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में ग्रुप 2 ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली और डेनमार्क का दौरा करेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में टीडीपी के दग्गुबाती पुरंदेश्वरी, शिवसेना (यूबीटी) की प्रियंका चतुर्वेदी, मनोनीत सांसद गुलाम अली खटाना, कांग्रेस सांसद अमर सिंह, बीजेपी के समिक भट्टाचार्य और पूर्व मंत्री एम.जे. अकबर के साथ-साथ पूर्व डिप्टी एनएसए पंकज सरन शामिल हैं.

3. जेडीयू के संजय कुमार झा के नेतृत्व में ग्रुप 3 इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान और सिंगापुर की यात्रा करने वाला है. इसके सदस्यों में बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी, बृज लाल, प्रदान बरुआ और हेमंग जोशी, तृणमूल कांग्रेस के सांसद यूसुफ पठान, सीपीआई (एम) के सांसद जॉन ब्रिटास और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद शामिल हैं. राजदूत मोहन कुमार विशेषज्ञ के रूप में समूह के साथ रहेंगे. हालांकि सलमान खुर्शीद ने इसका हिस्सा बनने को लेकर कहा है कि जो पार्टी का फैसला होगा वही उनका फैसला है.  

4. शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे की अगुआई में ग्रुप 4 यूएई, लाइबेरिया, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो और सिएरा लियोन का दौरा करेगा. इस दल में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज, अतुल गर्ग और मनन कुमार मिश्रा, आईयूएमएल के ई.टी. मोहम्मद बशीर, बीजेडी के सस्मित पात्रा और बीजेपी नेता एसएस अहलूवालिया शामिल हैं. राजदूत सुजान चिनॉय इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं.

5. कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में ग्रुप 5 अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा.। प्रतिनिधिमंडल में एलजेपी (रामविलास) सांसद शांभवी, जेएमएम के डॉ. सरफराज अहमद, टीडीपी के जी.एम. हरीश बालयोगी, बीजेपी के शशांक मणि त्रिपाठी और भुवनेश्वर कलिता और शिवसेना के मिलिंद देवड़ा शामिल हैं. अमेरिका में पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू और बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या भी शामिल हैं.

6. डीएमके की कनिमोझी के नेतृत्व में ग्रुप 6 स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया और रूस की यात्रा करेगा. इस समूह में सपा के राजीव राय, एनसी के मियां अल्ताफ अहमद, बीजेपी के बृजेश चौटा, आरजेडी के प्रेम चंद गुप्ता और आप के डॉ. अशोक कुमार मित्तल शामिल हैं. वरिष्ठ राजनयिक मंजीव सिंह पुरी और जावेद अशरफ प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं.

7. ग्रुप 7 का नेतृत्व एनसीपी (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले करेंगी. यह प्रतिनिधिमंडल मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा. उनके साथ बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी और अनुराग ठाकुर, आप के विक्रमजीत सिंह साहनी, कांग्रेस के मनीष तिवारी और टीडीपी के लवू श्री कृष्ण देवरायलु शामिल हैं. राजदूत सैयद अकबरुद्दीन के साथ वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा और वी. मुरलीधरन भी इस मिशन का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें: क्या कांग्रेस ने किया अपमानित? ऑल पार्टी डेलीगेशन के सवाल पर शशि थरूर का बड़ा बयान

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.