मां बनने के बाद एक्ट्रेस करवाती हैं ब्रेस्ट अपलिफ्ट-सर्जरी, ट्रेंड में है मॉमी मेकओवर

Cosmetic Surgeries: बॉलीवुड इंडस्ट्री में सर्जरी करवाना आम बात हो गई है. एक्टर्स अक्सर कॉस्मेटिक सर्जरी करवाते हैं और खुलकर इसके बारे में बात भी करते हैं. अब कॉस्मेटिक सर्जन डॉक्टर विक्रम सिंह राठौड़ ने इस बारे में बात की है.
फीमेल एक्ट्रेस ज्यादा करवाती हैं सर्जरी
सिद्धार्थ कनन के शो में डॉक्टर विक्रम राठौड़ ने बॉलीवुड एक्टर्स के कॉस्मेटिक सर्जरी करवानों को लेकर बात की. डॉक्टर राठौड़ ने कहा कि मेल के मुकाबले में फीमेल ज्यादा सर्जरी करवाती हैं ताकि वो अपनी अपीरियंस को एंहेंस कर सके. उन्होंने कहा कि कुछ तो सर्जिकल एन्हांसमेंट करवाती हैं, जिसमें फेस और बॉडी कंटूरिंग होता है. ये खासतौर पर बच्चे के जन्म के बाद करवाती हैं.
यंग दिखने के लिए एक्ट्रेसेस करती हैं ये काम
डॉक्टर ने कहा, 'वो दाग-धब्बे छुपाने के लिए सर्जरी करवाती हैं. फेस की स्किन को टाइट करवाती हैं. खासतौर पर डबल चिन को ठीक करवाती हैं. एक्ट्रेस ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी और ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी की रिक्वेस भी करती हैं. वो राइनोप्लास्टी (नाक की सर्जरी) और ब्लेफेरोप्लास्टी (पलक की सर्जरी) करवाती हैं ताकि वो यंग दिख सकें.'
ट्रेंड में मॉमी मेकओवर
इसके अलावा डॉक्टर मॉमी मेकओवर के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि बच्चे के जन्म के बाद एक्ट्रेसेस अपनी बॉडी को लेकर कॉन्शियस हो जाती हैं और वो सर्जरी करवाती हैं.
उन्होंने कहा आजकल ये बहुत ट्रेंड में है. डॉक्टर ने कहा, 'आजकल मॉमी मेकओवर चल रहा है. प्रेग्नेंसी के बाद फीमेल की बॉडी में बहुत चेंज आते हैं. और कुछ एक्ट्रेस को लगता है कि उनका करियर खत्म हो गया और वो डिप्रेशन में चली जाती हैं. इससे बाहर आने के लिए वो मॉमी मेकओवर करवाती हैं. वो ब्रेस्ट अपलिफ्ट, टमी टक और लिपोसक्शन करवाती हैं.'
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान की 35 साल पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज वायरल, स्टाइल पर फैंस हुए फिदा, बोले- 'किंग ऑफ बॉलीवुड'
What's Your Reaction?






