कौन है करीना कपूर का पर्सनल गिटार बैंड, बेबो ने तस्वीर शेयर कर फैंस को दिखाई झलक

Saif Ali Khan-Taimur Guitar Band: करीना कपूर और सैफ अली खान फैंस के मोस्ट फेवरेट कपल हैं. कपल के साथ फैंस उनके बच्चों तैमूर और जैद अली खान की क्यूटनेस पर फिदा है. हालांकि सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद अब ये दोनों कम ही स्पॉट किए जाते हैं. लेकिन करीना सोशल मीडिया पर उनकी झलक दिखाती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने घर से एक खास फोटो शेयर की. जिसमें उन्होंने अपने पर्सनल गिटार बैंड की झलक दिखाई. जानिए ये कौन है....
कौन हैं करीना कपूर का पर्सनल म्यूजिक बैंड
करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में तैमूर अली खान अपने पिता सैफ के साथ गिटार बजाते नजर आ रहे हैं. हालांकि फोटो में तैमूर का फेस नजर नहीं आ रहा. लेकिन उन्होंने हाथ में एक गिचार लिया हुआ है और उनके कान पर रेड कलर के हैडफोन्स लगे हैं जिसमें वो अपने म्यूजिक को सुन रहे हैं. सैफ अली खान अपने बेटे को गिटार बजाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं.
करीना ने सैफ-तैमूर को बताया पर्सनल म्यूजिक बैंड
करीना कपूर ने पहली फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि, 'गन्स एंड रोजेस' बैंड कॉन्सर्ट मिस कर दिया.' वहीं दूसरी फोटो पर उन्होंने लिखा कि, ‘भले ही उन्होंने कॉन्सर्ट मिस कर दिया लेकिन उनके पास अपना पर्सनल बैंड है.’ दरअसल सैफ को एक्टिंग के साथ गिटार बजाना भी काफी पसंद है. अक्सर वो अपने घर की पार्टी में भी गिटार बजाते नजर आते हैं.
तैमूर को पसंद हैं ये चीजें
वहीं अब तैमूर अली खान भी अपने पिता की तरह गिटार की ट्रेनिंग ले रहे हैं. इसके अलावा उनकी फुटबॉल और क्रिकेट जैसे खेल में भी काफी दिलचस्पी है. बता दें कि करीना कपूर ने सैफ अली खान से लव मैरिज की थी. आज दोनों अपनी लाइफ में काफी खुश है.
ये भी पढ़ें -
चीन में भी भारत की बेइज़्जती करा चुकी हैं यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, फिर फैंस से मांगनी पड़ी थी माफी
What's Your Reaction?






