War 2 Star Cast Fees: 200 करोड़ी फिल्म के लिए ऋतिक रोशन ने वसूली तगड़ी फीस, कियारा और Jr NTR को मिली इतनी रकम

War 2 Star Cast Fees: एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'वॉर 2' बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. ऋतिक रोशन स्टारर ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इससे पहले मेकर्स बहुत जल्द फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने वाले हैं. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन वाली फिल्म 'वॉर 2' साल 2019 की 'वॉर' का सीक्वल है.
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'वॉर 2' का बजट करीब 200 करोड़ रुपए है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन एक बार फिर लीड रोल में दिखेंगे. वॉर की तरह 'वॉर 2' में भी उनका फुल एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. फिल्म के लिए एक्टर ने लगभग बजट का एक चौथाई हिस्सा फीस के तौर पर वसूल किया है. ऋतिक रोशन ने 'वॉर 2' के लिए 48 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं.
जूनियर एनटीआर ने ली इतनी फीस
ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म में साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे. 'वॉर 2' से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में वे विलेन अवतार में दिखाई देंगे. इस रोल के लिए जूनियर एनटीआर ने 30 करोड़ रुपए फीस ली है.
कियारा आडवाणी को भी मिले इतने करोड़
'वॉर 2' में कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई देंगी. ये पहली बार है जब एक्ट्रेस ऋतिक रोशन के साथ पर्दे पर रोमांस करती नजर आएंगी. इस रोल के लिए कियारा को 15 करोड़ रुपए मिले हैं.
शब्बीर अहलूवालिया को मिले लाखों रुपए
टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेर चुके एक्टर शब्बीर अहलूवालिया भी 'वॉर 2' का हिस्सा होंगे. फिलहाल उनके रोल से पर्दा नहीं उठा है, लेकिन फिल्म के लिए उन्होंने 30 से 35 लाख रुपए वसूल किए हैं.
अयान मुखर्जी ने भी ली करोड़ों की फीस
'वॉर 2' के डायरेक्शन की कमान अयान मुखर्जी ने संभाली है और इसके लिए उन्होंने 32 करोड़ रुपए की फीस ली है. इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे. फिल्म में उनका स्पेशल अपीयरेंस होगा जिसके लिए उन्हें मोटी रकम दी गई है. हालांकि फिलहाल उनकी फीस से जुड़ी डिटेल्स सामने नहीं आई हैं.
What's Your Reaction?






