अब सिर्फ आंखों से कंट्रोल होगा Apple का ये डिवाइस, जल्द आ सकता है नया अपडेट, जानें डिटेल्स

May 19, 2025 - 17:50
 0
अब सिर्फ आंखों से कंट्रोल होगा Apple का ये डिवाइस, जल्द आ सकता है नया अपडेट, जानें डिटेल्स

Apple Vision Pro: Apple अपनी Vision Pro हेडसेट को और भी स्मार्ट और यूजर-फ्रेंडली बनाने की तैयारी में है. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अब ऐसा फीचर लाने वाली है जिससे यूज़र सिर्फ अपनी आंखों की हरकतों से स्क्रीन पर स्क्रॉल कर सकेंगे. यह सुविधा visionOS 3 अपडेट का हिस्सा होगी जो जून में होने वाले Apple के वार्षिक डेवलपर इवेंट WWDC के दौरान पेश किया जा सकता है.

आंखों से होगा कंट्रोल

जानकारी के मुताबिक, Vision Pro पहले से ही एडवांस्ड आई-ट्रैकिंग तकनीक के साथ आता है जिससे यूज़र किसी आइटम को देख कर और उंगलियों से पिंच करके चुन सकते हैं. लेकिन आने वाला नया आई-स्क्रॉलिंग फीचर पूरी तरह हैंड्स-फ्री अनुभव देने के लिए तैयार किया गया है. इसका मतलब है कि अब मेनू ब्राउज़ करना, ऐप्स में स्क्रॉल करना या ई-बुक पढ़ना आंखों की हल्की सी मूवमेंट से किया जा सकेगा, बिना किसी हाथ के इशारे के.

Apple इस फीचर को Vision Pro की सभी इनबिल्ट ऐप्स में लागू करने की योजना बना रहा है. साथ ही, थर्ड-पार्टी ऐप डेवलपर्स के लिए भी ऐसे टूल्स उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे वे भी अपनी ऐप्स में इस तकनीक को शामिल कर सकें. कंपनी का मकसद है कि Vision Pro की क्षमताओं को और बेहतर दिखाया जा सके, भले ही इसकी बिक्री अभी सीमित हो.

इस तकनीकी बदलाव के साथ Apple की टीम में भी फेरबदल देखने को मिला है. Vision Pro के सॉफ्टवेयर विभाग को अब Siri टीम में मिला दिया गया है जिससे यह साफ संकेत मिलता है कि भविष्य में Apple वॉयस और विज़ुअल इंटरफेस को एक साथ लाने पर काम कर रहा है.

मिलेंगे शानदार फीचर्स

आई-स्क्रॉलिंग के अलावा Apple visionOS में नई एक्सेसिबिलिटी सुविधाएं भी जोड़ रहा है. इनमें Vision Pro के बाहरी कैमरे की मदद से असल दुनिया और डिजिटल कंटेंट को बड़ा करके दिखाना, और मशीन लर्निंग की मदद से वातावरण का लाइव वर्णन देना शामिल है. इसके साथ ही, अपडेट किया गया VoiceOver फीचर यूज़र्स को ऑब्जेक्ट्स पहचानने, डॉक्यूमेंट पढ़ने और अपने आसपास की जानकारी बेहतर तरीके से समझने में मदद करेगा.

कब होगा लॉन्च

हालांकि Apple ने इन बदलावों को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन 9 जून से शुरू हो रहे WWDC इवेंट में इस तकनीकी भविष्य की झलक मिलने की पूरी उम्मीद है.

Android XR को मिलेगी टक्कर

जानकारी के अनुसार, गूगल और सैमसंग मिलकर जिस XR हेडसेट पर काम कर रहे हैं जिसकी पहली झलक गूगल के होने वाले इवेंट में देखने को मिल सकती है. माना जा रहा है कि इसमें Gemini AI का इंटीग्रेशन दिखाया जा सकता है जो भविष्य के स्मार्ट ग्लासेस या वर्चुअल रियलिटी अनुभव को और भी बेहतरीन बना सकता है.

यह भी पढ़ें:

रिस्टार्ट करने के बाद भी फोन हो रहा है हैंग? 90% लोग नहीं जानते इसका सबसे आसान इलाज!

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.