Jalaun Robbery: 'माल निकालो', जालौन में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में डकैती, बदमाशों ने लूटे लाखों के गहने और नकदी

UP News: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कोंच कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक सनसनीखेज डकैती की वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. यहां पांच हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने नगर के बीचों-बीच स्थित नवीन ज्वेलर्स की दुकान पर धावा बोलकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लूट ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और बदमाशों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है.
घटना गुरुवार दोपहर करीब 4:00 बजे की है, जब कोंच कोतवाली क्षेत्र में स्थित नवीन ज्वेलर्स पर पांच नकाबपोश बदमाश अचानक घुस आए. तीन बदमाशों ने तमंचे निकालकर दुकानदार संजीव कुमार और उनके स्टाफ को धमकाया, जबकि बाकी ने गहनों से भरी ट्रे और कैश काउंटर से नकदी समेट ली. दुकानदार के अनुसार, बदमाशों ने छाती पर तमंचा तानकर कहा कि 'माल निकालो' और महज 2-3 मिनट में लूटपाट कर बदमाश अंधेरी गलियों में फरार हो गए.
वारदात सीसीटीवी में कैद
दुकान के सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हो गई, जिसमें बदमाश स्थानीय भाषा बोलते नजर आए. फुटेज से पता चला कि बदमाश युवा थे और उन्होंने सुनियोजित तरीके से लूट को अंजाम दिया. दुकानदार संजीव कुमार ने बताया कि बदमाशों ने मुझे तमंचा दिखाकर डराया. मैंने विनती की, लेकिन वे गहने और नकदी लेकर भाग गए. शटर बंद करने की कोशिश की, पर तब तक देर हो चुकी थी.
पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की
जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया और सीसीटीवी फुटेज का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि पांच पुलिस टीमें गठित की गई हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस ने कोतवाली कोंच में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बाजार में दहशत का माहौल
इस घटना से कोंच के बाजार में दहशत का माहौल है. स्थानीय व्यापारियों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. पुलिस आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है ताकि बदमाशों को पकड़ा जा सके.
(जालौन से प्रवीण द्विवेदी की रिपोर्ट)
What's Your Reaction?






