सपा सांसद रामगोपाल यादव की बढ़ीं मुश्किलें, व्योमिका सिंह जाति मामले में VHP ने दर्ज कराई FIR

Ram Gopal Yadav On Vyomika Singh: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव द्वारा विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए विवादित बयान के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. विश्व हिन्दू परिषद ने सपा सांसद के बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. साथ उनके खिलाफ मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई है. वीएचपी ने रामगोपाल यादव के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
वीएचपी केंद्रीय प्रबंधन समिति सदस्य डॉ राजकमल गुप्ता दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचे और थाने के अंदर बैठ कर हनुमान चालीसा पढ़कर अपना विरोध दर्ज कराया. इसके बाद राजकमल गुप्ता ने रामगोपाल यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि सपा नेता विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जिस तरह की जातिसूचक टिप्पणी की है, उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.
विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए बयान पर बवाल
दरअसल, रामगोपाल यादव ने गुरुवार को मुरादाबाद की बिलारी तहसील में आयोजित एक कार्यक्रम में मंच से विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जातिगत टिप्पणी की थी. उन्होंने अपनी टिप्पणी में व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी सहित अन्य सैन्य अधिकारियों की जाति का जिक्र करते हुए कहा, "युद्ध एक मुसलमान, एक जाटव और एक यादव ने लड़ा. ये तीनों पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए) वर्ग से आते हैं. ऐसे में बीजेपी इस अभियान का श्रेय कैसे ले सकती है." इसके बाद उनके इस बयान को लेकर विवाद हो गया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सपा नेता पर निशाना साधते हुए कहा था, "सेना की वर्दी जातिवादी चश्मे से नहीं देखी जाती है." उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है.
योगी सरकार ने खोला खजाना, गरीबों की थाली में समय से पहुंचेगा राशन, अधिकारियों को सख्त निर्देश
What's Your Reaction?






