भीलवाड़ा में निकलेगी तिरंगा यात्रा, बीजेपी नेता बोले- 'जहां दुनिया सोचना खत्म कर देती है, वहां से PM मोदी...'

Operation Sindoor News: राजस्थान बीजेपी नेतृत्व के निर्देश पर भीलवाड़ा जिले में निकलने वाली तिरंगा यात्राओं की तैयारियों के लिए जिला कार्यालय पर एक बैठक की गई. तिरंगा यात्रा अजमेर संभाग समन्वयक बीजेपी के वरिष्ठ नेता पुखराज पहाड़िया और अजमेर नगर निगम उपमहापौर नीरज जैन के मुख्य आतिथ्य, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता और महापौर राकेश पाठक की विशिष्ट उपस्थिति में आयोजित हुई.
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि बैठक में वरिष्ठ नेता पुखराज पहाड़िया ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से यह सिद्ध हुआ कि जहां दुनिया सोचना खत्म कर देती है, वहां से पीएम मोदी की सोच शुरू होती है. उन्होंने कहा कि 'तिरंगा यात्रा- राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक' थीम पर आधारित इस यात्रा का उद्देश्य देश में भारतीय सेना के सम्मान में एक वातावरण का निर्माण करना है. उन्होंने जिले में तिरंगा यात्रा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए इसकी तैयारियों और व्यवस्थाओं के संदर्भ में चर्चा की.
भीलवाड़ा भाजपा जिला कार्यालय पर आज तिरंगा यात्रा को लेकर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं कि बैठक आयोजित हुई।
बैठक में तिरंगा यात्रा के अजमेर संभाग संयोजक श्री नीरज जैन, सह संयोजक श्री पुखराज पहाड़िया, जिलाध्यक्ष श्री प्रशांत मेवाड़ा, नगर निगम महापौर श्री राकेश पाठक, सहित कई… pic.twitter.com/5IYs9w84cl — BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) May 15, 2025
इनके सम्मान के लिए किया जा रहा है कार्यक्रम
अजमेर नगर निगम उपमहापौर नीरज जैन ने कहा कि तिरंगा यात्रा किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यक्रम नहीं है. यह देश का, सर्व समाज का देश की सक्षम नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के प्रति आभार के साथ साथ सशक्त भारतीय सेना और देश की माताओं बहनों के सम्मान के लिए आयोजित किया जा रहा कार्यक्रम है, जिसमें आमजन की भागीदारी रहेगी.
उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से यह भी संदेश देना है कि यह नया भारत है जो आतंकियों को घर में घुसकर मारता है. जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने बताया कि तिरंगा यात्रा जिला मुख्यालय और फिर विधानसभा क्षेत्रवार भी निकाली जाएगी. इसकी व्यवस्थाओं के लिए क्षेत्रवार व्यवस्था समितियों का गठन किया जा रहा है.
राकेश पाठक को बनाया तिरंगा यात्रा जिला संयोजक
बैठक में प्रदेश नेतृत्व की सहमति से महापौर राकेश पाठक को तिरंगा यात्रा का जिला संयोजक मनोनीत किया गया. पाठक जिले की सभी विधानसभाओं में निकलने वाली तिरंगा यात्राओं की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेंगे.
20 मई को शहर में निकलेगी तिरंगा यात्रा
जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने बताया कि जिले में तिरंगा यात्राओं का आगाज आगामी 20 मई को भीलवाड़ा शहर में निकलने वाली तिरंगा यात्रा से होगा. इसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित कई वरिष्ठ नेता एवं जनप्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे.
भैरोसिंह शेखावत को अर्पित किए गए श्रद्धा सुमन
बैठक के प्रारंभ में अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं ने पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त की.
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में जिला महामंत्री भगवती प्रसाद जोशी, राजकुमार आंचलिया सहित बाबूलाल आचार्य, लक्ष्मण सिंह राठौड़, मंजू चेचानी, अविनाश जीनगर, रेखा अजमेरा, अमर सिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह मोटरास, गोपाल तेली, ललित अग्रवाल, अंकुर बोरदिया, शंकरलाल जाट, इमरान कायमखानी, पूरण डीडवानिया, मंजू पालीवाल, कन्हैयालाल जाट, ओमप्रकाश भंडिया, अनिल जैन, अनिल पारीक, शिवराज कुमावत, रामेश्वर छिपा, मनीष पालीवाल, अनिल सिंह जादौन और घनश्याम सिंघीवाल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं पार्षदगण उपस्थित रहे.
(सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Udaipur Clash: उदयपुर में दो गुटों में झड़प, जमकर हुई तलवारबाजी और आगजनी, पूरा शहर छावनी में तब्दील
What's Your Reaction?






