'जो भारत देश का नहीं वो हमारा नहीं, 'ऑपरेशन सिन्दूर' पर बॉलीवुड सेलेब्स की चुप्पी पर भड़के AIMIM नेता वारिस पठान

Bollywood Celebs Silence On Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में घुसकर उसके कई आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए थे. ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता का पूरे देश ने जश्न मनाया. हालांकि एक-दो बॉलीवुड सितारों के अलावा ऑपरेशन सिन्दूर को सेलेब्स ने चुप्पी साधी हुई है. वहीं अब एआईएमआईएम (AIMIM) नेता वारिस पठान ने इस पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
AIMIM नेता वारिस पठान ने बॉलीवुड सेलेब्स पर उठाए सवाल
मीडिया से बातचीत के दौरान वारिस पठान ने कहा, “ पहले तो जय हिंद, मैं भारत के जवानों को सलाम करता हूं. उन बहादुर जवानों को जिन्होंने दुश्मन के गढ़ में घुसकर पहले ही दिन 25 मिनट में 9 आतंकवादी कैंप को नेस्तनाबूद कर दिया और 100 से ज्यादा आतंकियों क ढेर कर दिया. सैल्यूट है भारत के जवानों को. पूरा देश भारत के जवानों के साथ कांधे से कांधा मिलाकर खड़ा था और है और हमेशा खड़ा रहेगा. लेकिन ये जो सेलिब्रिटीज हैं इन्होंने चुप्पी साधी हुई है.
जो भारत देश का नहीं वो हमारा नहीं
वारिस पठान ने आगे सेलिब्रिटिज पर सवाल खड़े करते हुए कहा, "इन्हें भारत से नाम मिला, यहां से दौलत कमाई, यहां से इज्जत कमाई. यहा से शौहरत कमाई और दुनियाभर में इनका नाम है. लोग उन्हें प्यार-मोहब्बत से नवाज रहे हैं. लेकिन जब ऐसा वक्त आता है तो लोगों की अपेक्षाएं होती हैं कि ये लोग भी अपनी मुंह की चुप्पी तोड़ेंगे और हमारे भारत के जवानों के साथ खड़े रहेंगे. एक अल्फाज तो कम से कम ये बोलें. कोई अल्फाज नहीं बोल रहा है और आप लोग उनको अनमोल रत्न बनाकर घूम रहे हैं. उनके पीछे एयरपोर्ट पर भाग रहे हैं. उनकी वीडियो निकाल रहे हैं, वे जिम में जा रहे हैं तो उनकी वीडियो निकाली जा रही है. खड़े हैं पार्टी के अंदर तो उनका वीडियो निकाला जा रहा है, जबकि ये एक अल्फाज नहीं बोलते तो जो भारत देश का नहीं वो हमारा नहीं.
सेलिबरेटीज़ की खामोशी पर क्या कहा वारिस पठान ने सुनिए 👇 pic.twitter.com/sicU74AEM8 — Waris Pathan (@warispathan) May 15, 2025
सबसे बड़े सेलिब्रिटी देश के जवान हैं
उन्होंने आगे कहा कि पब्लिक के अंदर एक गुस्सा है आक्रोश है कि हमने जिनको इतनी मोहब्बत से नवाजा वे खामोश बैठे हैं. उन्हें बोलना चाहिए. हमारे बहादुर सिपाहियों का उत्साह बढ़ाओ. उनकी प्रशंसा करो कि उन्होंने बहादुरी के साथ जाकर आतंकियों को ढेर किया. हमे गर्व है अपने भारतीय जवानों पर. हमारे लिए सबसे बड़ा सेलिब्रिटी और हीरो हमारे देश का एक-एक जवान है.
What's Your Reaction?






