'शकीरा की इमरजेंसी की वजह से हमारा काम सफर...' मेट गाला में लेट होने की दिलजीत दोसांझ ने बताई वजह

Diljit Dosanjh Met Gala 2025: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. सिंगिंग से लेकर एक्टिंग तक हर चीज में दिलजीत आगे हैं. उनके कॉन्सर्ट के लिए लोग पागल रहते हैं. दिलजीत ने हाल ही में मेट गाला 2025 में रेड कार्पेट पर वॉक किया है. दिलजीत का ये मेट गाला डेब्यू था. राजा के लुक में दिलजीत ने सभी का दिल जीत लिया है. दिलजीत ने एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि शकीरा की आउटफिट इमरजेंसी की वजह से वो लेट हो गए.
दिलजीत ने सोशल मीडिया पर ढेर सारे वीडियो शेयर किए हैं जिसमें उन्होंने अपनी मेट गाला इवेंट की तैयारियां दिखाई हैं. वर्कआउट से लेकर फाइनल फिटिंग तक, होटल से रेड कार्पेट तक जाने के लिए हर चीज की झलक दिलजीत ने दिखाई है.
View this post on Instagram
शकीरा की वजह से हुए लेट
वीडियो में जब दिलजीत अपने रूम में तैयार होते नजक आ रहे हैं तो वो कहते हैं- 'शकीरा की इमरजेंसी की वजह से साड्डा काम सफर हो गया. लेकिन कोई ना.' उसके बाद उन्होंने शकीरा के गाने हिप्स डोन्ट लाय का रिफरेंस लेते हुए लाइन कही. बाद में क्लिप में दिखाया गया कि दिलजीत रेड कार्पेट पर जाने के लिए पूरी तरह से तैयार थे, लेकिन होटल से बाहर निकलने में देरी हो गई. उन्हें शकीरा के साथ फोटो खिंचवाने के लिए पोज देना था, जो आखिरी समय में आउटफिट की एक इमरजेंसी के कारण शेड्यूल से पीछे चल रही थी. उनकी ड्रेस का जिपर टूट गया था जिसके कारण उनकी टीम को जल्दी से जल्दी ठीक करने के लिए स्ट्रगल करना पड़ा.
दिलजीत ने कहा- वो हमे मेन एरिया में नहीं लेकिन जा रहे हैं. ये सारा एक्शन बैकस्टेज चल रहा है. हमे स्टेज पर लेकर जाओ. मुझे लगता है शकीरा का जिपर टूट गया है तभी हम लोग लेट हैं. मुझे पता था हम शकीरा की वजह से लेट होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: कैमरा देखते ही वापस भाग गई राजेश खन्ना की नातिन, करने जा रही हैं अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य के साथ डेब्यू?
What's Your Reaction?






