'हिंदुओं को गाली क्यों दे रहे हैं?' पाक सेना प्रमुख असीम मनीर पर भड़के जावेद अख्तर

May 16, 2025 - 12:23
 0
'हिंदुओं को गाली क्यों दे रहे हैं?' पाक सेना प्रमुख असीम मनीर पर भड़के जावेद अख्तर

Javed Akhtar On Asim Munir: पहलागाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में घुसकर कई आंतकी कैंप नेस्तनाबूद कर दिए थे. तब से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है. वहीं मौजूदा हालातों के बीच बॉलीवुड के फेमस लेखक और गीतकार जावेद अख्तर पड़ोसी मुल्क के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर भड़ास निकाली और उनके द्वारा पहलगाम आतंकवादी हमले से कुछ दिन पहले की गई टिप्पणियों पर निराशा जाहिर की.

असीम मुनीर ने अपने बयान में क्या कहा था?
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए थे. इस दिल दहला देने वाले हमले के जवाब में, भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अंदर आतंकी शिविरों को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. चार दिनों की भीषण लड़ाई के बाद 10 मई को दोनों देश सीजफायर पर राजी हुए थे. इन सबके बीच जनरल असीम मुनीर ने कहा था, "हमारे पूर्वजों का मानना ​​था कि हम जीवन के हर संभव पहलू में हिंदुओं से अलग हैं, हमारा धर्म अलग है. हमारे रीति-रिवाज अलग हैं. हमारी परंपराएं अलग हैं. हमारी सोच अलग हैं और हमारी महत्वाकांक्षाएं अलग हैं..."

जावेद अख्तर ने असीम मुनीर की टिप्पणियों पर निराशा जाहिर की
 वकील और राजनेता कपिल सिब्बल के साथ एक इटरव्यू में, जावेद अख्तर ने असीम मुनीर द्वारा की गई टिप्पणियों आलोचना करते हुए उन्हें 'असंवेदनशील' बताया. उन्होंने कहा, "कोई भी देश एक नहीं होता. किसी देश का हर नागरिक एक जैसा नहीं हो सकता. अगर किसी देश की सरकार खराब है, तो उसका असर सबसे पहले उसके नागरिकों पर ही पड़ेगा... हमारा मुद्दा सिर्फ़ सरकार, सेना और चरमपंथियों से होना चाहिए, हमारी पूरी सहानुभूति उन मासूमों के साथ होनी चाहिए जो उनके कारण पीड़ित हैं."

हिंदुओं को क्यों गाली दे रहे हैं?
जावेद अख्तर ने कहा, “मैंने यूट्यूब पर उनके सेना प्रमुख का भाषण देखा. वह कितना असंवेदनशील व्यक्ति लग रहा था. हां, अगर आपको लगता है कि हम बुरे हैं तो भारतीयों को गाली दीजिए, लेकिन आप हिंदुओं को क्यों गाली दे रहे हैं? क्या उन्हें एहसास नहीं है कि पाकिस्तान में भी हिंदुओं की आबादी है? क्या आपको अपने लोगों का सम्मान नहीं करना चाहिए? आप किस तरह के आदमी हैं? आप क्या कह रहे हैं? आपको कोई समझ नहीं है.”

कई अरब देशों ने पाकिस्तानियों के वीजा पर लगा दिया है बैन
जावेद अख्तर ने आगे कहा, , "उनकी मिसाइलों में से एक का नाम अब्दाली है. अब्दाली ने मुसलमानों पर हमला किया! वह आपका हीरो है? आपकी धरती पर पैदा हुए लोगों का क्या? आप एक हमलावर का स्वागत कर रहे हैं? क्या आपको इतिहास की कोई समझ है? उनका मुद्दा यह है कि उनका इतिहास और भूगोल एक दूसरे से मेल नहीं खाते. वे जिन समुदायों को अपना बताते हैं, वे उनसे कोई लेना-देना नहीं चाहते. कई अरब देशों ने पाकिस्तानियों को वीजा देने पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह ऐसा है जैसे दिल्ली की सड़कों पर कोई लड़का कहे कि वह शाहरुख खान को जानता है, मेरे दोस्त शाहरुख खान को नहीं पता कि आप कौन हैं! यह इनका हाल है."

अपने लोगों का भी सम्मान नहीं करती पाकिस्तानी सेना
अख्तर ने पाकिस्तानी सेना द्वारा अपने लोगों का सम्मान न करने के बारे में अपनी बात को स्पष्ट करने के लिए एक किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा, "एक और सच्चाई जिसका पाकिस्तानियों को सामना करना चाहिए, वह यह है कि जब हमारा कोई सैनिक मरता है, तो हम उसे सलाम करते हैं, लेकिन जब पाकिस्तानी सैनिक कारगिल में मारे गए, तो उन्होंने उनके शवों के लिए दावा भी नहीं किया. भारतीयों ने ही उन्हें उचित अंतिम संस्कार दिया. हमारे टॉप रैंक के सैनिकों में से एक ने अपने शहीद सैनिकों की तस्वीरें लीं, एक एल्बम बनवाया और उसे पाकिस्तानियों को भेंट किया. उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया. बाद में उन्होंने इसे अनऑफिशियली एक्सेप्ट कर लिया."

 

ये भी पढ़ें:-गोविंदा पर भरोसा नहीं करतीं पत्नी सुनीता आहूजा? स्टार वाइफ बोलीं- 'वो हिरोइनों संग ज्यादा टाइम बिताते हैं...'

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.