War 2 Teaser: जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर बड़ा तोहफा देंगे ऋतिक रोशन, रिलीज होगा 'वॉर 2' का टीजर

War 2 Teaser: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को मेकर्स ने ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. फिल्म तैयार हो रही है इसी बीच मेकर्स ने फैंस को एक अपडेट देने का फैसला किया है. मेकर्स वॉर 2 का टीजर रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं. वो एक खास दिन फिल्म का टीजर रिलीज करने वाले हैं और ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी हिंट भी दे दी है.
वॉर 2 में जूनियर एनटीआर नेगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं. 20 मई को जूनियर एनटीआर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं तो मेकर्स ने भी वॉर 2 के टीजर के लिए इसी तारीख को चुन लिया है. अब फैंस बस जूनियर एनटीआर के बर्थडे का इंतजार कर रहे हैं.
ऋतिक रोशन ने दिया हिंट
ऋतिक रोशन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा- 'हे जूनियर एनटीआर, क्या आपको पता है कि इस साल 20 मई को क्या होने वाला है? यकीन मानिए आपको नहीं पता कि क्या होने वाला है. तैयार रहें #वॉर2.' रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स फिल्म के लिए बहुत बड़ा प्रमोशन कैंपेन करने वाले हैं. टीजर से लेकर ट्रेलर तक हर इवेंट शानदार करने का प्लान कर रहे हैं.
वॉर 2 में ऋतिक रोशन रॉ एजेंट मेजर कबीर धलीवाल और जूनियर एनटीआर विलेन के रोल में नजर आएंगे वहीं कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगी. ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है. वॉर को पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा. ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.
बता दें वॉर 2 यशराज स्पाइ यूनिवर्स की फिल्म है. इसका पहला पार्ट सुपरहिट साबित हुआ था जिसके बाद मेकर्स अब इसका दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'आपकी बीमार मानसिकता पर शर्म आती है', पाकिस्तानी एक्ट्रेस पर भड़के थे सेलेब्स
What's Your Reaction?






