दिवाली-छठ से पहले बिहार को रेलवे का गिफ्ट, छपरा समेत इन शहरों से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, रेल मंत्री का बड़ा ऐलान

भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ से ठीक पहले बिहार को बड़ी सौगात दी है. रेलवे बिहार को सात नई ट्रेनें देने जा रहा है. केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार (29 सितंबर) को तीन नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये ट्रेनें बिहार को राजस्थान, दिल्ली और तेलंगाना से जोड़ेंगी. इस मौके पर अश्विनी वैष्णव ने यह भी कहा कि छठ और दीवाली पर 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहे हैं.
अजमेर-दरभंगा, दिल्ली-छपरा और मुजफ्फरपुर-हैदराबाद के बीच तीन अमृत भारत ट्रेनें आज से शुरू होंगी. ये नई ट्रेनें विश्वस्तरीय सुविधा और कम किराए के लिए जानी जाती हैं. इन ट्रेनों में 11 कोच सेकंड क्लास और 8 कोच स्लीपर क्लास के होते हैं. पूरे देश में 12 अमृत भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. तीन नई ट्रेनों की शुरुआत के बाद इनकी संख्या 15 हो जाएगी.
रेलवे तेजी से कर रहा काम - अश्विनी वैष्णव
अश्विनी वैष्णव ने इस मौके पर कहा, "नवरात्रि के पावन पर्व पर पीएम मोदी ने 'जीएसटी बचत उत्सव' का उपहार दिया था और अब पीएम मोदी के नेतृत्व में रेलवे में तेजी से काम किया जा रहा है. इसी के तहत बिहार को आज सात नई ट्रेनों की सौगात दी जा रही है, जिनमें तीन अमृत भारत ट्रेनें शामिल हैं."
उन्होंने आगे कहा, "मुजफ्फरपुर-चरलापल्ली जंक्शन, दरभंगा-मदार जंक्शन और छपरा-आनंद विहार टर्मिनल के बीच तीन नई अमृत भारत ट्रेनें शुरू की जा रही हैं. इसके अलावा, चार पैसेंजर ट्रेनें भी आज से शुरू की गई हैं. पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में तेजी से विकास किया जा रहा है और मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले दिनों में बिहार नए कीर्तिमान स्थापित करेगा."
#WATCH | Delhi: Union Railways Minister Ashwini Vaishnaw flags off 3 new Amrit Bharat Express trains- Darbhanga – Ajmer (Madar Railway Station), Muzaffarpur – Hyderabad (Charlapalli railway station), Chhapra–Delhi (Anand Vihar Terminal) pic.twitter.com/kwGPRzF10o — ANI (@ANI) September 29, 2025
बिहार से चलने वाली ट्रेनों को लेकर रेलवे ने क्या दी जानकारी
रेलवे बोर्ड के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक (कार्यकारी) दिलीप कुमार ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "नवरात्रि के शुभ अवसर पर बिहार को सात नई गाड़ियों की सौगात दी जा रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें तीन अमृत भारत और चार पैसेंजर ट्रेनों को आज बिहार से हरी झंडी दिखाई जाएगी."
What's Your Reaction?






