Telangana: तेलंगाना ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा, 23 अक्टूबर से पांच चरणों में होंगे इलेक्शन

तेलंगाना ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनावों की तारीख घोषित हो गई है. राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार (29 सितंबर) को बताया कि 23 अक्तूबर से चुनाव की शुरुआत होगी. जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (ZPTC) और मंडल परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (MPTC) के चुनाव दो चरणों में होंगे. वहीं ग्राम पंचायत के चुनाव तीन चरणों में पूरे होंगे.
MPTC और ZPTC चुनाव का पहला चरण 23 अक्टूबर और दूसरा चरण 27 अक्टूबर को होगा. जबकि ग्राम पंचायत चुनाव का पहला चरण 31 अक्टूबर, दूसरा चरण 4 नवंबर और तीसरा चरण 8 नवंबर को होगा. अहम बात यह भी है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है.
इलेक्शन को लेकर राज्य चुनाव आयुक्त ने क्या दी जानकारी
तेलंगाना के स्थानीय निकाय चुनाव के लिए 1.67 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं, जिनमें 81.65 लाख पुरुष और 85.36 लाख महिलाएं शामिल हैं. चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए राज्य चुनाव आयुक्त रानी कुमुदिनी ने बताया कि चुनाव 9 अक्टूबर से 11 नवंबर के बीच कराए जाएंगे. पहली अधिसूचना 9 अक्टूबर को जारी होगी, जिसके साथ ही ZPTC और MPTC चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि चुनाव 12,733 ग्राम पंचायतों, 5,749 मंडल परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों और 565 जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए होंगे.
ऐसा होगा इलेक्शन शेड्यूल
MPTC और ZPTC चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे.
- पहला चरण: 23 अक्टूबर
- दूसरा चरण: 27 अक्टूबर
ग्राम पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे.
- पहला चरण: 31 अक्टूबर
- दूसरा चरण: 4 नवंबर
- तीसरा चरण: 8 नवंबर
नामांकन प्रक्रिया -
- पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत 9 अक्टूबर से होगी.
- अंतिम चरण का मतदान 8 नवंबर को होगा.
मतगणना -
- ZPTC और MPTC चुनावों की मतगणना 11 नवंबर को होगी.
- ग्राम पंचायतों की मतगणना हर चरण के मतदान के तुरंत बाद की जाएगी.
बता दें कि चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने को लेकर जोर दिया है. उसने उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों और मतदाताओं को नियमों का पालन करने का आग्रह किया है.
What's Your Reaction?






