'रुको ! मेरा पर्स चुरा लिया है...', सड़क पर फिल्मी ड्रामा, भीड़ ने चोरी कर भागी ननद-भाभी को पकड़ा

Delhi News: कभी-कभी हकीकत फिल्म से भी ज्यादा रोमांचक होती है. कृष्णा नगर की भीड़-भाड़ वाली गलियों में एक ऐसा ही रोमांचक मंजर देखने को मिला, जब एक आम महिला ने दो महिला चोरों को फिल्मी अंदाज में दौड़ा-दौड़ाकर धर दबोचा. और ये कोई स्क्रिप्ट नहीं थी, ये दिल्ली पुलिस और एक जागरूक नागरिक की हिम्मत का नतीजा था.
7 मई की दोपहर, एक महिला बाजार से घर लौट रही थी. उन्होंने बिल्डिंग से ई-रिक्शा लिया, जिसमें कुछ ही दूरी पर दो अन्य महिलाएं चुपचाप, चढ़ीं, चालाक और शातिर निगाहों वाली. जैसे ही रिक्शा घोंडली चौक पर पहुंचा, दोनों महिलाएं उतर गईं और कुछ ही पलों बाद महिला को महसूस हुआ उसका पर्स गायब है.
फिर जो हुआ...
महिला ने बिना एक पल गंवाए रिक्शा रुकवाया, और चिल्लाते हुए उन दोनों महिलाओं के पीछे दौड़ पड़ी. "रुको ! मेरा पर्स चुरा लिया है'' उसकी आवाज़ सुनकर राहगीर भी चौंक उठे.
पुलिस की एंट्री , वर्दी में फरिश्ता
गश्त पर तैनात मुख्य सिपाही महेश ने ये ड्रामा देखा और बिना एक पल गंवाए उस ओर दौड़ पड़े. महिला और पब्लिक की मदद से दोनों संदिग्ध महिलाओं को मौके पर ही पकड़ लिया गया. पर्स तो मिला, लेकिन नकद गायब था. एएसआई चेतरपाल सिंह, एचसी गजेंद्र, और महिला कांस्टेबल मीनाक्षी व सुस्मिता मौके पर पहुंचे. जांच शुरू हुई, सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, और फिर जो मिला, वो चौंकाने वाला था.
पूछताछ में चोर महिलाओं ने कबूला की चोरी के तुरंत बाद उन्होंने नकद को पर्स से निकालकर पॉलीथिन में डाला और उसे एक ईंट के नीचे घोंडली चौक के पास छिपा दिया. पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर जाकर कैश बरामद कर लिया. आपस में ननद-भाभी, और पूरी प्लानिंग के साथ बाजारों में महिलाओं के बैग टटोलती थीं.
महिला की बहादुरी बनी मिसाल
एक तरफ महिला की हिम्मत, दूसरी ओर पुलिस की बिजली जैसी कार्रवाई दोनों ने मिलकर साबित कर दिया, कि अपराध करने वाला कोई भी हो, उसकी शामत आनी तय है.
What's Your Reaction?






