लखनऊ बस हादसे पर CM नीतीश ने जताया शोक, बिहार के पांच यात्रियों की मौत पर मुआवजे का ऐलान

May 15, 2025 - 20:13
 0
लखनऊ बस हादसे पर CM नीतीश ने जताया शोक, बिहार के पांच यात्रियों की मौत पर मुआवजे का ऐलान

Bihar News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बस हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि घटना बेहद दुखद है. बता दें कि गुरुवार (15 मई, 2025) को बस में अचानक आग लगने से बिहार के पांच यात्रियों की जलकर मौत हो गई थी.

मुख्यमंत्री ने राहत कोष से मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये देने का ऐलान किया. उन्होंने मृतकों के पार्थिव शरीर को मूल निवास स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था करने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली उत्तर प्रदेश सरकार के साथ समन्वय बनाएंगे. पांच यात्रियों की दर्दनाक मौत से बिहार में शोक की लहर दौड़ गई. बस बुधवार दोपहर 12:30 बजे बेगूसराय से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी.

पांच यात्रियों की मौत पर मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना

रात 12 बजे गोरखपुर से बस में यात्री सवार हुए थे. अगली सुबह करीब 5 बजे लखनऊ स्थित किसान पथ पर बस हादसे का शिकार हो गई. बस में आग लगने से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. पर्दे होने की वजह से बस की आग और भड़क उठी. हादसे में बिहार के पांच यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दर्दनाक घटना पर मर्माहत हैं. हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने मृतकों के परिजनों को सहन शक्ति देने की ईश्वर से कामना की.

बिहार से दिल्ली जा रही बस हादसे का हुई शिकार

शोक संदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार पीड़ित परिजनों के साथ है. ईश्वर से कामना है कि दुख की घड़ी में परिजनों को धैर्य प्रदान करने की शक्ति दे. बताया गया है कि हादसे के वक्त 60 यात्री बस में सवार थे. कई लोगों ने कूदकर जान बचाई. मृतकों की पहचान लख्खी देवी पत्नी अशोक मेहता उम्र करीब 55 साल, सोनी पुत्री अशोक महतो उम्र करीब 26 वर्ष, देवराज पुत्र रामलाल उम्र करीब 3 वर्ष, साक्षी कुमारी पुत्री रामलाल उम्र करीब 2 वर्ष के तौर पर हुई है. 

ये भी पढ़ें- 'गुंडागर्दी करने पर उतर गए', सम्राट चौधरी ने अंबेडकर छात्रावास में राहुल गांधी के संवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.