आरा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, डांस के दौरान दबंगों से हुआ था विवाद, 6 के खिलाफ मामला दर्ज

Bihar Crime News: बिहार के आरा में बुधवार की रात बाइक सवार युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. दबंगों ने लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से पीट-पीटकर वारदात को अंजाम दिया. मामला सिकरहटा थाना क्षेत्र के पटखौली गांव का है. मृतक की पहचान 24 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर पीरो एसडीपीओ केके सिंह समेत अन्य अधिकारी पहुंचे.
मृतक के चचेरे भाई दिलबाहर निराला ने बताया कि 13 मई 2025 को राकेश की चचेरी बहन रतन कुमारी की बारात देवचंदा गांव से आई थी. शादी समारोह में बारातियों के लिए डांस कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था. उन्होंने बताया कि शामियाना में कार्यक्रम के दौरान दबंग आ धमके. उन्होंने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर बारातियों से जरबदस्ती की. बारातियों को कुर्सी से नीचे बैठने को कहा गया. दबंग जबरन बारातियों को हटाकर खुद कुर्सी पर बैठ गए. घर के बुजुर्गों ने दबंगई का विरोध किया.
बाइक सवार युवक की हत्या
बदमाशों ने बुजुर्गों के साथ मारपीट शुरू कर दी. पटखौली के वार्ड नंबर 8 निवासी राकेश बीच बचाव करने पहुंचा. दबंगों ने चचेरे भाई के साथ विवाद किया. राकेश को 24 घंटे के अंदर जान से मारने की भी धमकी दी गई. रात करीब दस बजे राकेश चचेरे भाई रवि को खाना देने बाइक से फतेहपुर बाजार गया था. रास्ते में घेरकर राकेश को दबंगों ने एक बार फिर धमकी दी. राकेश ने धमकी की जानकारी चचेरे भाई रवि से भी की थी. रवि को खाना देने के बाद राकेश गांव वापस लौट रहा था.
घात लगाए बैठे दबंगों ने लोहे के रॉड से राकेश पर हमला कर दिया. सिर में चोट लगने से राकेश घायल हो गया. लाठी-डंडे और बेल्ट से भी पिटाई की गई. दुर्घटना का दिखाने के लिए राकेश को घटनास्थल से 100 मीटर दूर फेंककर बदमाश फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने जख्मी हालत में देखकर परिजनों को सूचना दी.
छह के खिलाफ मामला दर्ज
आनन-फानन इलाज के लिए राकेश को आरा सदर अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान राकेश ने दम तोड़ दिया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि पहले मामला सड़क हादसे का लग रहा था. उन्होंने बताया कि छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी कराई गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार निर्वाचन आयोग के कार्यालय में आग लगने से हड़कंप, दमकल की 5 गाड़ियों ने पाया काबू
What's Your Reaction?






