Mumbai Bomb Threat: मुंबई में फिर से बम की धमकी, होटल ‘आरिका’ की लैंडलाइन पर आया फोन

मुंबई के अंधेरी पूर्व चकाला इलाके में स्थित होटल ‘आरिका’ की लैंडलाइन पर बुधवार रात (17 सितंबर) को धमकी भरा फोन आया. धमकी देने वाले शख्स ने हिंदी में कहा, “होटल में बम है, मुंबई को उड़ा देंगे,” और तुरंत फोन काट दिया. इस फोन के बाद होटल में हलचल मच गई और प्रशासन ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी.
होटल के मैनेजमेंट ने बताया कि फोन के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया. होटल स्टाफ ने भी अपने सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार सभी मेहमानों और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर रखा. होटल के अंदर और बाहर तलाशी अभियान चलाया गया ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या खतरनाक चीज को समय रहते पकड़ा जा सके.
पुलिस ने की होटल की जांच
पुलिस ने तुरंत घटना की गंभीरता को समझते हुए होटल की पूरी तलाशी ली. होटल के सभी हिस्सों, कमरे, लॉबी, किचन और पार्किंग एरिया की जांच की गई, लेकिन किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या बम नहीं मिला. पुलिस ने बताया कि फिलहाल होटल में सभी मेहमान और स्टाफ सुरक्षित हैं और किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.
फोन करने वाले की तलाश जारी
पुलिस ने कहा कि वह फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान और गिरफ्तारी के लिए काम कर रही है. पुलिस कंट्रोल रूम और साइबर सेल की मदद से कॉल रिकॉर्ड ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है.
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की अफवाहों या अनजाने में फैलाए गए खतरनाक संदेशों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
होटल और इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा
होटल और आसपास के इलाके में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. होटल प्रशासन ने भी अपने सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ा दी है और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और मजबूत कर दी है. होटल के मेहमानों को भी किसी तरह की घबराहट नहीं करने की सलाह दी गई है.
What's Your Reaction?






