Dehradun Flash Flood: देहरादून की तबाही में मुरादाबाद और संभल के 9 की मौत, 4 लापता, 2 का रेस्क्यू

उत्तराखंड में 16 सितंबर को हुई मूसलाधार बारिश ने बड़ा हादसा करा दिया. सुबह करीब 6:30 बजे टौंस नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे मुरादाबाद और संभल के कुछ लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर सुरक्षित स्थान की ओर जाने लगे. लेकिन तेज बहाव में ट्रॉली पलट गई और उसमें बैठे सभी 14 लोग नदी में बह गए.
पुलिस और राहत दल तुरंत मौके पर पहुंचे. सिंघनीवाला क्षेत्र में 2 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि सभावाला क्षेत्र से अब तक 8 शव बरामद किए जा चुके हैं. हादसे में 4 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है.
ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 14 लोगों में से 13 लोग मुरादाबाद और संभल जिले के निवासी थे, जबकि एक व्यक्ति परवल (देहरादून) का रहने वाला था. मृतकों में 4 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं. लापता व्यक्तियों में भी 2 महिलाएं हैं.
मृतकों की सूची
सोमवती (65) पत्नी हरचरण सैनी, मुडिया जैन, मुरादाबाद
रीना (30) पत्नी होराम, मुडिया जैन, मुरादाबाद
मदन (50) पुत्र भरत, मुडिया जैन, मुरादाबाद
नरेश (50) पुत्र कुंवर सैनी, मुडिया जैन, मुरादाबाद
हरिचरण (60) पुत्र फूल सिंह, मुडिया जैन, तहसील बिलारी, मुरादाबाद
किरन (60) पत्नी अमरपाल, मुडिया जैन, तहसील बिलारी, मुरादाबाद
रानी (18) पुत्री हीरालाल सैनी, लहरारातू, जिला संभल
फऱमान (30) पुत्र इदरिश, निवासी परवल, देहरादून
रेस्क्यू किए गए लोग
अमन (17) पुत्र नरेश, मुडिया जैन, मुरादाबाद
अमरपाल (40) पुत्र गिरवीर, मुडिया जैन, मुरादाबाद
अभी भी लापता
राजकुमार (26) पुत्र हरचरण, मुडिया जैन, तहसील बिलारी, मुरादाबाद
हुराम (22) पुत्र हरचरण, मुडिया जैन, मुरादाबाद
सुन्दरी (35) पत्नी मदनपाल, मुडिया जैन, मुरादाबाद
नीता (16) पुत्री हीरालाल, ग्राम लहरारातू, संभल
इस हादसे और बारिश से जुड़ी अन्य घटनाओं को मिलाकर अब तक कुल 17 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. मौसम विभाग ने बुधवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आपदा प्रबंधन विभाग और प्रशासन ने सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रखा है.
What's Your Reaction?






