Bihar Election: दिलीप जायसवाल का 'बिहार अधिकार यात्रा' पर निशाना, 'भ्रष्टाचार अधिकार यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी'

बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की यात्रा पर करारा तंज कसा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी इसे ‘बिहार अधिकार यात्रा’ कह रहे हैं, लेकिन वास्तव में उन्हें ‘भ्रष्टाचार अधिकार यात्रा’ निकालनी चाहिए, क्योंकि यही उनका असली अधिकार है. जयसवाल ने आरोप लगाया कि राजद और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और जनता इसे भली-भांति जानती है.
जयसवाल ने कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव की सच्चाई से वाकिफ है. उन्होंने दावा किया कि राजद शासन के दौरान भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी हुई थीं और आज भी वही छवि उनके साथ जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार को वापस नहीं आने देगी. चाहे कितनी भी यात्राएं और रैलियां क्यों न कर ली जाएं, लोग सच्चाई नहीं भूलेंगे.
#WATCH पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "भारत सरकार के माननीय गृह मंत्री अमित शाह का 18 तारीख को बिहार में 2 जगह कार्यक्रम है। मगध-शाहाबाद क्षेत्र के दस जिलों के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ डेहरी में एक बैठक है। इसके बाद वे पटना और मुंगेर प्रमंडल के महत्वपूर्ण… pic.twitter.com/AAgM0UwIm4 — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2025
18 सितंबर को बिहार के दौरे पर आएंगे अमित शाह- दिलीप जायसवाल
बीजेपी की चुनावी तैयारियों को लेकर दिलीप जायसवाल ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह 18 सितंबर को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान शाह सबसे पहले डेहरी में मगध और शाहाबाद क्षेत्र के दस जिलों के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन की रणनीति और मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी.
बीजेपी को बूथ स्तर पर मजबूत करना- दिलीप जायसवाल
इसके बाद शाह बेगूसराय जाएंगे, जहां पटना और मुंगेर प्रमंडल के प्रमुख कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. जयसवाल ने कहा कि इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना और चुनावी अभियान को और सशक्त बनाना है. बीजेपी का फोकस संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और जनता के बीच केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने पर रहेगा.
जयसवाल बोले- बिहार में अगली सरकार बीजेपी की ही बनेगी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि बिहार में अगली सरकार बीजेपी की ही बनेगी. उन्होंने कहा कि जनता विकास, सुशासन और भ्रष्टाचार-मुक्त व्यवस्था चाहती है और बीजेपी ही इसके लिए सबसे मजबूत विकल्प है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गांव-गांव और घर-घर जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताएं और विपक्ष की सच्चाई उजागर करें.
तेजस्वी यादव की यात्रा और अमित शाह के दौरे ने बिहार की राजनीति में नया तापमान ला दिया है. एक तरफ राजद अपने मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने की तैयारी कर रही है, तो दूसरी ओर बीजेपी अपने संगठन और रणनीति को धार देने में जुटी है. अब देखना यह होगा कि जनता किसकी बातों पर भरोसा जताती है और किसे चुनाव में समर्थन देती है.
What's Your Reaction?






