Delhi: दिल्ली में फिर शुरू होगी अंतरराज्यीय बस सेवा! कम किराए में कर पाएंगे सफर, जानें रूट

दिल्ली में अंतरराज्यीय बस सेवा फिर से शुरू हो सकती है. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार 25 सितंबर को अपनी अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू कर सकती है. DTC बसों को CNG में बदलने के बाद यह सेवा एक दशक से भी ज्यादा समय से बंद थी.
इस साल की शुरुआत में, दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने 17 रूटों पर 100 इलेक्ट्रिक अंतरराज्यीय बसें चलाने की योजना को मंजूरी दी थी. दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. दिल्ली और पूरा देश इसे एक उत्सव की तरह मनाने जा रहा है.
बसों को 25 सितंबर को हरी झंडी दिखाई जाएगी
परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि उन्होंने हमेशा लोगों के कल्याण और भारत के विकास के बारे में सोचा है. इसलिए, आप एक बड़ा उत्सव देखेंगे. मैं प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना करता हूं. हम अंतरराज्यीय बसों को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं.
अधिकारियों के अनुसार, बसों को 25 सितंबर को हरी झंडी दिखाई जाएगी और वे बड़ौत जाएंगी. पहले चरण में, सरकार स्थिति का परीक्षण करने के लिए नजदीकी स्थानों पर सेवाएं शुरू कर रही है. शुरुआती चरण में 3 बसें चलेंगी.
बसों को वेट-लीज मॉडल पर लेंगे
अगले चरण की शुरुआत के बारे में बात करते हुए, अधिकारी ने कहा कि सभी रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों के इस्तेमाल की शुरुआती योजना में संशोधन किया गया है. चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण दूर-दराज के इलाकों में इलेक्ट्रिक बसें चलाना संभव नहीं है.
उन्होंने बताया कि इसलिए, यह निर्णय लिया गया है कि हम बसों को वेट-लीज मॉडल पर लेंगे, जिसमें एक कॉन्सेशनेयर (ठेकेदार) हमारे लिए बसों का संचालन करेगा. ये BS-6 मानकों वाली बसें होंगी. DTC फिलहाल टेंडर तैयार करने पर काम कर रहा है, जिसके बाद परियोजना का अगला चरण शुरू होगा.
DTC ने अंतरराज्यीय बस सेवा के लिए 17 डेस्टिनेशन चुने
अधिकारी ने बताया कि समझौता होने के बाद, कॉन्सेशनेयर राजस्व-साझाकरण मॉडल को अंतिम रूप दिया जाएगा. DTC ने अंतरराज्यीय बस सेवा के लिए 17 डेस्टिनेशन चुने हैं. इनमें उत्तराखंड में ऋषिकेश, हरिद्वार और देहरादून, हरियाणा में पानीपत, उत्तर प्रदेश में अयोध्या, लखनऊ और मुरादाबाद, और अमृतसर, चंडीगढ़ और जम्मू शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि लंबी दूरी की बसें 12 मीटर लंबी, एयर कंडीशनर और सामान रखने की जगह भी होंगी. किराए के बारे में, उन्होंने आगे कहा कि ये किराए किफायती होंगे इन बसों का किराया इन रूटों पर चलने वाली अधिकांश बसों की तुलना में कम होगा.
DTC बसें किफायती होने के कारण अंतरराज्यीय यात्रा में थीं पसंदीदा
DTC की अंतरराज्यीय बस सेवा 2010 में बंद हो गई थी. तब DTC बसें CNG में बदल दी गई थीं. दूसरे राज्यों में सीएनजी की उपलब्धता सीमित थी, इसलिए अंतरराज्यीय बस सेवा बंद कर दी गई थी. इससे पहले, DTC बसें अपनी किफायती किराए के कारण अंतरराज्यीय यात्रा के लिए पसंदीदा विकल्प थीं.
What's Your Reaction?






