PM मोदी के जन्मदिन पर सीएम योगी, अखिलेश, मायावती ने दी बधाई, जानें- किसने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं, पीएम मोदी के जन्मदिन पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ प्रदेश के तमाम दिग्गज नेताओं ने पीएम मोदी को जन्मदिवस के मौके पर बधाइयां दी हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, "140 करोड़ भारतीयों की आशाओं-आकांक्षाओं के संवाहक, वैश्विक मंच पर 'नए भारत' को अग्रिम पंक्ति में प्रतिष्ठित करने वाले, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, हम सभी के मार्गदर्शक, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की संकल्पना को साकार करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई.
पीएम मोदी की दीर्घायु की प्रार्थना
योगी आदित्यनाथ ने आगे लिखा, "राष्ट्र सर्वोपरि और लोक-कल्याण की भावना को जीवन-साधना में उतारने वाले आपके अप्रतिम पुरुषार्थ, संवेदनशील नेतृत्व और अखण्ड कर्मनिष्ठा ने 'नए भारत' को आशा, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. 25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु जीवन प्रदान करें, जिससे राष्ट्र को आपका सशक्त नेतृत्व और हम सभी को आपका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे."
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीएम मोदी को दी बधाई
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी है. डिप्टी सीएम ने एक्स पर लिखा, "आत्मनिर्भर भारत के प्रणेता, विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणापुंज, विश्व पटल पर भारत का मस्तक ऊंचा करने वाले, हम सभी के मार्गदर्शक यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने खास अंदाज में दी शुभकामनाएं
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीएम मोदी के जन्मदिन शुभकामनाएं दी है. केशव प्रसाद ने मौर्य ने लिखा, "भगवान श्रीकृष्ण ने लगभग साढ़े पांच हज़ार साल पहले मथुरा-वृंदावन से तकरीबन हजार किलोमीटर पश्चिम की दिशा में प्रस्थान कर द्वारिका को बसाकर उसे अपना स्थायी ठिकाना बनाया था. उनका यह प्रस्थान महज़ प्रस्थान नहीं था, बल्कि उसके पीछे एक उद्देश्य था. द्वारिका से उनको यह स्थापित करना था कि भारतवर्ष की दिशा अब इंद्रप्रस्थ से नहीं बल्कि द्वारिका, गुजरात से निकलेगी."
आगे कहा कि, "तबसे यह अविरल धारा निरंतर बह रही है. कई आध्यात्मिक संतों ने उस धारा को आगे बढ़ाया. आजादी के संघर्ष काल में गुजरात ने आजादी के सबसे बड़े नायक महात्मा गांधी जी और लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी जैसे महापुरुष दिए. आज़ादी मिलने पर महर्षि अरविंद जी ने इसे राजनीतिक आज़ादी कहा था. लेकिन भारत को सांस्कृतिक और आर्थिक मोर्चे पर मील के कई पत्थर पार करने थे."
डिप्टी सीएम ने लिखा कि यह भी अद्भुत योग है कि आजादी के अमृतकाल में उसी गुजरात से आने वाले नरेंद्र मोदी आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री हैं. भारत आज अपनी आर्थिक व सांस्कृतिक पहचान के लिए किसी का मोहताज नहीं है. श्री सोमनाथ के आशीर्वाद से नरेंद्र मोदी देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी आए और यहां से 'बाबा विश्वनाथ' के आशीर्वाद से सांसद और देश के प्रधानमंत्री बनकर देश और 'विश्व' को एक नई दिशा दे रहे हैं.
उन्होंने लिखा कि उनके करिश्माई नेतृत्व में विश्व में भारत की एक नई पहचान बन रही है. पिछले कई साल से वे विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बने हुए हैं. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में उन्होंने लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनकर यह साबित भी किया है. हम सभी के प्रेरणास्रोत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दी शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, कन्नौज सांसद व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी है. अखिलेश यादव ने एक्स हैंडल पर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वस्थ, सार्थक, सौहार्दपूर्ण, समावेशी, सकारात्मक जीवन की शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन की हार्दिक बधाई.
बसपा चीफ मायावती ने दी पीएम मोदी को बधाई
बहुजन समाज पार्टी चीफ व उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. मायावती ने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें तथा उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की भी क़ुदरत से कामना."
What's Your Reaction?






