Asia Cup 2025 Super-4 Scenario: बांग्लादेश की जीत से रोमांचक हुई सुपर-4 की लड़ाई, 5 टीमों की उम्मीद जिंदा, सिर्फ भारत की जगह पक्की

एशिया कप 2025 का ग्रुप स्टेज अब रोमांचक मोड़ पर आ गया है. 9 मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन अभी तक सिर्फ 1 टीम ही सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर पाई है. 3 स्पॉट के लिए 5 टीमों की उम्मीदें अभी जिंदा है. मंगलवार को खेले मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 8 रनों से हराया, जिसके बाद राशिद खान एंड टीम टॉप 2 से खिसककर तीसरे नंबर पर आ गई.
ग्रुप बी की अंक तालिका
श्रीलंका क्रिकेट टीम अंक तालिका में टॉप पर है, जिसने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. 1.546 की नेट रन रेट के साथ टीम के 4 अंक हैं. बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर टॉप 2 में जगह बनाई, उनके तीनों मैच हो चुके हैं. 4 अंकों के साथ बांग्लादेश का नेट रन रेट माइनस (-0.270) में है.
अफगानिस्तान ने 2 मैचों में से 1 जीता है जबकि 1 में उसे हार झेलनी पड़ी, टीम के 2 अंक है लेकिन अच्छी बात ये हैं कि टीम का नेट रन रेट अच्छा (+2.150) है. जबकि हांगकांग अपने तीनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.
ग्रुप बी का समीकरण
ग्रुप बी का अब सिर्फ एक मैच बचा हुआ है, जो श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच है. अगर श्रीलंका जीत गई तो उसके साथ बांग्लादेश सुपर-4 में जाएगी, लेकिन अगर श्रीलंका हार गई तो बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान के 2-2 अंक हो जाएंगे. इस स्थिति में श्रीलंका और अफगानिस्तान नेट रन रेट के आधार पर सुपर-4 में क्वालीफाई कर लेगी.
ग्रुप ए की अंक तालिका
ग्रुप ए में भारत अपने दोनों मैच जीतकर टॉप पर है, टीम के 4 अंक और नेट रन रेट +4.793 का है. पाकिस्तान और यूएई ने 2-2 मैच खेले हैं और दोनों के 2-2 अंक हैं. लेकिन नेट रन रेट पाकिस्तान (+1.649) का यूएई (-2.030) से बेहतर है. ओमान टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, उसका आखिरी मैच भारत के साथ 19 सितंबर को है.
ग्रुप बी का समीकरण
सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम है, जिसने सुपर-4 में अपनी जगह पक्की की है. जबकि इस ग्रुप से सुपर-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला आज 10वें मैच (Pakistan vs UAE) के बाद हो जाएगा.
एशिया कप में आज किसका मैच है?
एशिया कप में आज पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच है. मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा. ये सुपर-4 में पहुंचने की लड़ाई है, जीतने वाली टीम क्वालीफाई करेगी जबकि हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी.
एशिया कप 2025 के मैचों का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर हो रहा है. लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर हो रही है.
What's Your Reaction?






