PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर खेल जगत ने दी शुभकामनाएं, तेंदुलकर से लेकर गावस्कर तक ने जानिए क्या कहा

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर दुनिया भर से उन्हें शुभकामनाओं के संदेश आ रहे हैं. हर देश के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी हैं. इस अवसर पर खेल जगत ने भी उन्हें शुभकामनाएं संदेश भेजे. दिग्गज सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सानिया मिर्जा, सुरेश रैना आदि खिलाड़ियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को उनके 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आने वाला वर्ष आपके लिए भरपूर स्वास्थ्य, खुशियां और भारत को आगे ले जाने की शक्ति से भरा हो."
Wishing Honourable PM Shri @narendramodi ji a very happy 75th birthday.
May the year ahead be filled with abundant health, happiness, and strength to lead India forward. — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 17, 2025
सुनील गावस्कर ने कहा, ""मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र, स्वस्थ और सफल जीवन की कामना करता हूं. विकसित भारत का उनका सपना उनके द्वारा निर्धारित लक्ष्य से पहले ही साकार हो जाएगा."
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के हवाले से एनडीटीवी ने लिखा, "जब से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आए हैं, उन्होंने खेलों पर ध्यान केंद्रित किया है. उनका सपना था कि भारत ओलंपिक में जाए और पदक लाए. उनके नेतृत्व में खेल मंत्रालय का बजट भी बढ़ाया गया है. उन्होंने भारत को खेलों की दुनिया में आगे बढ़ाने का प्रयास किया है. मैं प्रधानमंत्री को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई देता हूँ और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ."
पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. आपके नेतृत्व में, भारत ने विकास, वैश्विक मान्यता और राष्ट्रीय एकता में उल्लेखनीय प्रगति की है. आपकी दूरदर्शिता हमारे राष्ट्र को निरंतर प्रगति और समृद्धि की ओर ले जाती रहे, यही कामना है."
Warm wishes to our Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi ji on his birthday. Under your leadership, India has taken remarkable strides in development, global recognition, and national unity. May your vision continue to guide our nation towards greater progress and prosperity… pic.twitter.com/rS5ZzDwaHU — Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) September 17, 2025
पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर खेल जगत ने दी शुभकामनाएं
पूर्व क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत ने कहा, "2011 के विश्वकप में मोदी जी से मुलाकात हुई. मैंने प्रोटोकॉल तोड़ा, उन्होंने गले लगाकर बातचीत की शुरुआत की. हम पिछले कई वर्षों में अलग-अलग मौकों पर मिले हैं और मैं उनके व्यक्तित्व की प्रशंसा करता हूं. 75 साल की उम्र में भी, वे विनम्र हैं, राष्ट्र निर्माण में लगे हैं और हमारे लिए अथक सेवा कर रहे हैं."
Met Modi ji in 2011 WC. I broke protocol, he broke the ice with a hug. We have met over the years on different occasions and I have come to admire the person he is At 75, still humble, building the nation & serving tirelessly for us. 🙏🇮🇳 #MYMODISTORY @narendramodi @modistory pic.twitter.com/Hsy9XfpM9t — Kris Srikkanth (@KrisSrikkanth) September 16, 2025
पूर्व टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने कहा, "हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. उनके साथ हुई हर बातचीत मेरे लिए प्रेरणादायक रही है. वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो हर व्यक्ति के जीवन में व्यक्तिगत रुचि लेते हैं. उन्होंने देश के खिलाड़ियों को हमेशा समर्थन और मदद की पेशकश की है."
पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने कहा, "जब आपके प्रधानमंत्री आपसे बात करते हैं, न सिर्फ़ आपकी जीत पर, बल्कि आपकी हार पर भी आपके कंधे पर हाथ रखते हैं, तो यह एक ज़बरदस्त उत्साहवर्धक अनुभव होता है. जब भारत विश्व कप फ़ाइनल (2023 में) ऑस्ट्रेलिया से हार गया, तो वह तुरंत ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के कंधों पर हाथ रखकर खड़े हो गए. हमने देखा कि इसके बाद टी20 विश्व कप (2024 में) भारत ने जीत लिया. मुझे लगता है कि ये पल खिलाड़ियों पर गहरी छाप छोड़ते हैं."
What's Your Reaction?






