Asia Cup 2025 AFG vs BAN: अफगानिस्तान की हार से टूटा राशिद खान का दिल, मैदान पर ही रो पड़े! बांग्लादेश ने सुपर-4 की ओर बढ़ाया कदम

Sep 17, 2025 - 11:55
 0
Asia Cup 2025 AFG vs BAN: अफगानिस्तान की हार से टूटा राशिद खान का दिल, मैदान पर ही रो पड़े! बांग्लादेश ने सुपर-4 की ओर बढ़ाया कदम

Asia Cup 2025 AFG vs BAN: एशिया कप टी20 के ग्रुप बी में खेला गया अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. हालांकि आखिर में बांग्लादेश ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मैच 8 रन से अपने नाम किया और सुपर-4 में पहुंचने की संभावना को मजबूत कर लिया. वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान की हार ने कप्तान राशिद खान को गहरा झटका दिया. मैदान पर और बाद में कैमरे के सामने राशिद बेहद निराश दिखे. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में ऐसा भी लगा कि वह भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और हार के बाद रो पड़े.

मैच का हाल

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 154 रन बनाए. टीम के सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन ने शानदार अर्धशतक जमाकर पारी की नींव रखी. मिडिल ऑर्डर ने भी अच्छी साझेदारियां निभाईं जिससे टीम एक प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंची. जवाब में उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. बांग्लादेशी गेंदबाजों ने दबाव बनाते हुए लगातार विकेट झटके.

स्पिनर नासुम अहमद ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 2 विकेट लिए और एक मेडन ओवर भी डाला. उनके अलावा बाकी गेंदबाजों ने भी कसी हुई गेंदबाजी कर अफगान बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया.

अफगानिस्तान की जद्दोजहद

अंतिम ओवरों में अजमतुल्लाह ओमरजई (16 गेंदों पर 30 रन) और राशिद खान (11 गेंदों पर 20 रन) ने जोरदार कोशिश की और मैच को रोमांचक बना दिया, लेकिन जैसे ही ये दोनों खिलाड़ी आउट हुए, अफगानिस्तान टीम बिखर गई और साथ ही उनकी जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गईं. पूरी टीम 146 रन पर सिमट गई और बांग्लादेश ने 8 रन से जीत दर्ज की.

राशिद खान की निराशा

हार के बाद राशिद खान बेहद हताश नजर आए. पोस्ट-मैच इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “हम आखिरी तक मैच में थे. 18 गेंदों पर 30 रन बनाना हमारे लिए मुश्किल नहीं था, लेकिन हमने वह आक्रामक क्रिकेट नहीं खेला जिसके लिए हम मशहूर हैं. हमने खुद पर दबाव बना लिया और वही गलती भारी पड़ी.”

आगे की चुनौती

इस हार के साथ अफगानिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. टीम को अब श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला खेलना है. अगर वह मैच हारी तो टीम का सफर यहीं थम जाएगा और सुपर-4 में जगह बनाने का सपना अधूरा रह जाएगा. वहीं बांग्लादेश ने इस जीत से न सिर्फ अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत की बल्कि टूर्नामेंट में अन्य टीमों के लिए चेतावनी भी दे दी है कि वह किसी भी टीम को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है. 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.