प्रेमानंद महाराज ने विराट से पूछा- 'खुश हो'? किंग कोहली का जवाब हो गया वायरल

Virat Kohli Reply To Premanand Maharaj: विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अगले दिन ही वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए गए. विराट के साथ में उनकी वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी साथ नजर आई. विराट-अनुष्का का प्रेमानंद महाराज के साथ बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
प्रेमानंद महाराज ने विराट से पूछा ये सवाल
प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहले भी जा चुके हैं. ये कपल अपने बच्चों के साथ भी प्रेमानंद महाराज से मिल चुका है. विराट ने सोमवार, 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया. उन्होंगे इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी. कोहली के इस पोस्ट ने सभी क्रिकेट फैंस को चौंका दिया. जब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के अगले ही दिन विराट कोहली प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे, तब उन्होंने पूछा कि 'प्रसन्न हो?'
कोहली का जवाब हो गया वायरल
प्रेमानंद महाराज के ये सवाल पूछने पर विराट कोहली ने हां में सिर हिलाया और हंसते हुए कहा कि ठीक हैं. तब प्रेमानंद महाराज ने कहा कि 'बस, सब ठीक ही रहना चाहिए'. इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने विराट-अनुष्का को जीवन जीने का मंत्र समझाया. प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अगर जीवन में विपरीतता आती है तो इसका अर्थ ये है कि आपके ऊपर प्रभु की विशेष कृपा हो रही है और आप सही रास्ते पर जा रहे हैं.
विराट कोहली का टेस्ट से संन्यास
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद देश-विदेश की सभी खिलाड़ियों ने रिएक्शन दिया. कई लोगों ने कहा कि विराट ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट को काफी जल्दी छोड़ दिया है. वहीं कुछ लोगों ने अपने प्लेयर के फैसले पर गर्व किया. बता दें कि विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
यह भी पढ़ें
What's Your Reaction?






