PM Modi Birthday Live: राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने किया पीएम मोदी को बर्थडे विश, जानें जन्मदिन पर दोनों ने क्या लिखा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 वर्ष के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं और जश्न मना रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तक, पीएम मोदी को देश-विदेश के तमाम नेता बधाई संदेश भेज चुके हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी प्रधानमंत्री को सोशल मीडिया के जरिए बधाई संदेश भेजा.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को 75वें जन्मदिन से एक दिन पहले फोन किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की. उन्होंने ट्रूथ पोस्ट में लिखा, ''अभी-अभी अपने मित्र, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बहुत अच्छी बातचीत हुई. मैंने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.''
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ''विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता, नये भारत के शिल्पकार, यशस्वी प्रधानसेवक आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की आत्मीय बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ. 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के ध्येय के साथ प्रधानमंत्री मोदी जी ने सभी वर्ग के उत्थान और 'आत्मनिर्भर व विकसित भारत' निर्माण के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में कई युगांतरकारी कदम उठाये हैं. ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन प्रदान करें. स्वस्तिकामनाएँ!''
What's Your Reaction?






