PM Modi Birthday: 'मेरे जैसे कार्यकर्ता सौभाग्यशाली हैं, जिन्हें...', PM मोदी के जन्मदिन पर अमित शाह ने कही दिल की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर आज (17 सितंबर, 2025) देश-दुनिया से बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं. उनके अजीज दोस्त और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें अपने खास अंदाज में जन्मदिन विश किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि त्याग और समर्पण के प्रतीक, करोड़ों देशवासियों की प्रेरणा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक शुभकामनाएं.
अमित शाह ने कहा कि सामाजिक जीवन में 5 दशक से अधिक समय से देशवासियों के कल्याण हेतु बिना रुके, बिना थके अनवरत कार्य करने वाले मोदी जी हर एक देशवासी के लिए ‘राष्ट्र प्रथम’ की जीवंत प्रेरणा हैं. संघ से संगठन और सरकार तक, मोदी जी की जीवन यात्रा बताती है कि जब निश्चय हिमालय के समान अडिग और दृष्टि समुद्र के समान विशाल हो तो कितने व्यापक परिवर्तन संभव हैं.
मोदी जी पर पूरे देश को गर्व है- शाह
पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए शाह ने कहा कि व्यवस्था में शुचिता, निर्णयों में दृढ़ता और नीतियों में स्पष्टता लाने वाले मोदी जी ने शासन के केंद्र में वंचितों, पिछड़ों, गरीबों, महिलाओं और आदिवासियों को लाने का अविस्मरणीय कार्य किया है. करोड़ों देशवासियों के जीवन में अकल्पनीय परिवर्तन लाकर ‘विकसित’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की निर्माण यात्रा से उन्हें जोड़ने वाले मोदी जी पर पूरे देश को गर्व है.
देश के लिए त्याग, तपस्या और सर्वस्व समर्पण का नाम है- श्री नरेन्द्र मोदी जी...#HappyBdayPMModi pic.twitter.com/za0ewWwzuD — Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2025
पीएम मोदी की बीते चार दशकों की यात्रा
उन्होंने आगे कहा कि बीते चार दशकों से मोदी जी को अलग-अलग दायित्वों में देख रहा हूं. चाहे संघ के प्रचारक हों, भाजपा के संगठन मंत्री, गुजरात के मुख्यमंत्री या बीते 11 वर्षों से देश के प्रधानमंत्री, मोदी जी ने हमेशा राष्ट्र प्रथम को आगे और स्वयं को पीछे रखा है. मेरे जैसे कार्यकर्ता सौभाग्यशाली हैं, जिन्हें उनके साथ उनकी हर भूमिका में कार्य करने का अवसर मिला. चाहे कोई भी दायित्व हो, मोदी जी ने हमेशा रचनात्मक कार्यों और निर्णयों को बढ़ावा दिया. यह हम सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए हर्ष का विषय है कि उनके हर निर्णय ने देश को सदैव आगे बढ़ाया है.
शाह ने बताया, नरेंद्र मोदी होने का अर्थ
मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए अमित शाह ने कहा कि जिन क्षेत्रों में विकास पहुंचना तो दूर, जहां की लोग बात तक नहीं करते थे, मोदी जी ने उन क्षेत्रों में पिछले 11 वर्षों में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर पहुंचाने का कार्य किया है. असम में सबसे लंबा पुल, कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा चिनाब रेलवे ब्रिज, सेमीकंडक्टर यूनिट, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, मोदी सरकार में हर क्षेत्र में नंबर 1 बन रहे भारत के ये प्रतीक हैं. आज जब रेहड़ी-पटरी पर सब्जी बेचने वाले भी गर्व से UPI दिखाते हैं, तब नरेंद्र मोदी होने का अर्थ समझ आता है.
ये भी पढ़ें
What's Your Reaction?






