Dashavatar Box Office Day 5: 'बागी 4'- 'मिराय' के आगे इस फिल्म ने चुपचाप कमा लिए करोड़ों रुपये, शानदार है 5 दिनों का कलेक्शन

Sep 17, 2025 - 11:53
 0
Dashavatar Box Office Day 5: 'बागी 4'- 'मिराय' के आगे इस फिल्म ने चुपचाप कमा लिए करोड़ों रुपये, शानदार है 5 दिनों का कलेक्शन

दिलीप प्रभावलकर स्टारर मराठी थ्रिलर 'दशावतार' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. सिनेमाघरों में मौजूद बागी 4, मिराय जैसी बड़ी फिल्मों के बीच भी इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसकी के साथ इसका ओपनिंग वीकेंड भी शानदार रहा था. वहीं अब वीकडेज में भी ये फिल्म कमाल कर रही है. चलिए जानते हैं 'दशावतार' ने रिलीज के 5वें दिन कितना कलेक्शन किया है?

'दशावतार' ने रिलीज के 5वें दिन कितनी की कमाई?
सैकनिल्क वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, 'दशावतार' ने 60 लाख रुपये से शुरुआत की, लेकिन जल्द ही इसने रफ्तार पकड़ ली. बाद में शनिवार को इसकी कमाई बढ़कर 1.4 करोड़ रुपये हो गई और रविवार को यह 2.4 करोड़ रुपये के हाईएस्ट लेवल पर हुँच गई. हालाँकि सोमवार को इसकी कमाई में गिरावट आई और इसने 1.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. लेकिन मंगलवार को एक बार फिर इतने तेजी दिखाई है.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'दशावतार' ने रिलीज के पांचवें दिन 1.3 करोड़ रुपये की कमाई करके सबको प्रभावित किया.
  •  अब भारत में इसकी 5 दिनों की कुल कमाई 6.8 करोड़ रुपये हो गई है.

शानदार रही ऑक्यूपेंसी
कथित तौर पर, फिल्म ने मंगलवार को अच्छी ऑक्यूपेंसी बनाए रखी और कुल मिलाकर 45.95% मराठी ऑक्यूपेंसी रही शाम के शो में लगभग 50% दर्शक आए, जबकि रात के शो में 78.23% दर्शक आए. मराठी थ्रिलर के लिए प्रभावशाली ऑक्यूपेंसी के आंकड़े निश्चित रूप से एक पॉजिटिल फैक्टर हैं जो आने वाले दिनों में इसकी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर असर डालेंगे.

'दशावतार' - सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ा एक एक्साइटिंग ड्रामा है
सुबोध खानोलकर द्वारा निर्देशित, दशावतार सांस्कृतिक विरासत के साथ रहस्य का ताना-बाना बुनती है. दिलीप प्रभावलकर ने बाबुली मेस्त्री की भूमिका निभाई है, जो कोंकण का एक दशावतारी फोक थिएटर परफॉर्मर है. वह भगवान विष्णु के दस अवतारों को सेलिब्रेट करने की परंपरा को प्रिजर्व करने की कोशिश कर रहा है. दिलीप प्रभावलकर के साथ, फिल्म में महेश मांजरेकर, सिद्धार्थ मेनन, प्रियदर्शनी इंदलकर, भरत जाधव, अभिनय बेर्डे, रवि काले, विजय केनकरे, सुनील तावड़े और आरती वडगबलकर हैं.

ये भी पढ़ें:-Baaghi 4 Box Office Day 12: बुरी तरह पिट गई ‘बागी 4’, टाइगर श्रॉफ की उम्मीदों पर फिर गया पानी, रुला देगा 12दिनों का कलेक्शन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.