Gemini Nano Banana से फ्री में बनानी है इमेज? जानिये कितनी है डेली लिमिट, कब देना पड़ेगा पैसा

Sep 17, 2025 - 11:53
 0
Gemini Nano Banana से फ्री में बनानी है इमेज? जानिये कितनी है डेली लिमिट, कब देना पड़ेगा पैसा

Google Nano Banana AI टूल ने इन दिनों धूम मचा रखी है. सोशल मीडिया पर हर कोई इस टूल से बनी 3D या रेट्रो स्टाइल इमेजेज अपलोड कर रहा है. इससे जनरेट की गई इमेजेज एकदम असली जैसी दिखती है, इस वजह से लोग धड़ाधड़ इससे इमेज क्रिएट कर रहे हैं. इस बढ़ती पॉपुलैरिटी के बीच गूगल ने इससे जनरेट की जा सकने वाली फ्री इमेजेज को लेकर अपनी पॉलिसी बदल दी है. आइए जानते हैं कि पॉलिसी बदलने से क्या-क्या बदल जाएगा.

अब कितनी इमेज क्रिएट कर सकते हैं?

यह ट्रेंड आने से पहले Gemini AI से यूजर्स रोजाना 100 फ्री इमेज क्रिएटर कर सकते थे, जबकि प्रो और अल्ट्रा यूजर्स के लिए यह लिमिट 1,000 इमेज की थी. अब गूगल ने इसमें बदलाव किया है. अब इसके सपोर्ट पेज के मुताबिक, फ्री अकाउंट्स को बेसिक एक्सेस मिलेगी. माना जा रहा है कि अब फ्री यूजर्स रोजाना केवल 2 ही इमेज क्रिएट कर पाएंगे. इससे ज्यादा जनरेशन के लिए अब आपको पैसा देना पड़ेगा. इसी तरह गूगल ने जेमिनी AI के फ्री यूजर्स के लिए पांच प्रॉम्प्ट निर्धारित कर दिए हैं. 

इमेज जनरेशन को बनाया हाईएस्ट एक्सेस

गूगल ने अब जेमिनी AI से इमेज जनरेशन को हाईएस्ट एक्सेस में डाल दिया है. इसका मतलब है कि अब इस फीचर का पूरा फायदा केवल पेड यूजर्स को मिलेगा. कंपनी ने प्रो और अल्ट्रा यूजर्स के लिए भी प्रॉम्प्ट लिमिट कर दिए हैं. अब प्रो यूजर्स रोजाना 100 प्रॉम्प्ट जनरेट कर सकते हैं तो अल्ट्रा यूजर्स के लिए यह लिमिट 500 प्रॉम्प्ट कर दी गई है. पेड यूजर्स के लिए कंपनी प्रायोरिटी प्रोसेसिंग स्पीड, मिनिमल वेट टाइम और हायर यूसेज अवैलिबिलिटी भी देगी. फ्री यूजर्स को इनका फायदा नहीं मिलेगा.

क्या Nano Banana से इमेज बनाना सेफ है?

इन दिनों सारे लोग नए ट्रेंड के चलते Nano Banana से इमेज क्रिएट कर रहे हैं. हालांकि, कई जानकारों का कहना है कि ऐसा करे से प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है. IPS अधिकारी वीसी सज्जनार ने इसे लेकर यूजर्स को आगाह किया है. उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा कि इंटरनेट पर चल रहे ट्रेंडिंग टॉपिक्स को लेकर सावधान रहें. अगर आप अपनी इंफोर्मेशन ऑनलाइन शेयर करते हैं तो स्कैम हो सकते हैं. अपनी फोटो या पर्सनल डिटेल कभी भी फर्जी वेबसाइट या अनअथॉराइज ऐप्स पर शेयर न करें.

ये भी पढ़ें-

ये टिप्स अपनाएंगे तो चकाचक रहेंगी चार्जर समेत फोन की दूसरी एक्सेसरीज, पुरानी होकर भी लगेंगी नई जैसी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.