Video: धूम का आमिर खान नहीं है भाई तू! नदी में बाइक के साथ बहने लगा युवक, हैरान कर देगा वीडियो

Uttarakhand News: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के कोटाबाग क्षेत्र के धापला गांव से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया. इस वीडियो में एक युवक नदी पार करने की कोशिश करता दिख रहा है. खास बात यह है कि युवक ने यह काम अपनी बाइक के साथ करने की ठानी. जैसे ही वह बाइक लेकर नदी में उतरा, तेज बहाव में संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक समेत बहने लगा.
आमिर खान की तरह स्टंट करता नजर आया युवक
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने कहा कि यह युवक धूम फिल्म का आमिर खान बनने की कोशिश कर रहा था, तो किसी ने मजाक में लिखा कि भाई, फिल्म में स्टंट करने वाले असली हीरो होते हैं, तू क्यों जान जोखिम में डाल रहा है. दरअसल, फिल्म धूम में आमिर खान ने बाइक से कई खतरनाक स्टंट किए थे, और इस घटना की तुलना लोग उसी से कर रहे हैं.
View this post on Instagram
चश्मदीदों के अनुसार, युवक ने ओवर कॉन्फिडेंस में आकर नदी पार करने की कोशिश की थी. हालांकि, जैसे ही पानी का तेज बहाव उसकी बाइक को खींचने लगा, वह घबराकर बहने लगा. गनीमत यह रही कि मौके पर मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए. उन्होंने रस्सी और हाथों से पकड़कर युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. बाइक को हालांकि नदी से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
प्रशासन ने चेतावनी जारी की
गांव के लोगों का कहना है कि इस नदी का बहाव बरसात के मौसम में बेहद तेज होता है और कई बार लोग इसमें बह चुके हैं. प्रशासन भी बार-बार चेतावनी जारी करता है कि कोई भी व्यक्ति लापरवाही न करे, लेकिन फिर भी कुछ लोग खतरे को नजरअंदाज कर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालते हैं.
What's Your Reaction?






