उत्तराखंड में मौसम का कहर, आज 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून समेत इन जिलों में स्कूल बंद

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश कहर बनकर टूट रही है. बीती रात देहरादून के सहस्रधारा में बादल फटने से कई दुकानें बह गई और कुछ होटलों को नुकसान हुआ है. ऋषिकेश में भी चंद्रभागा नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. इस बीच मौसम विभाग ने आज भी सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया.
उत्तराखंड में मौसम का मिज़ाज एक बार फिर ख़तरनाक होता जा रहा है.मौसम विभाग ने आज प्रदेश सात जिलों देहरादून, चमोली, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में गरज चमक के साथ आज भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इन जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना है.
इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
प्रदेश में खराब मौसम के अलर्ट को देखते हुए नैनीताल, देहरादून और पिथौरागढ़ में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों को आज बंद रखने की घोषणा की गई है. जिलाधिकारियों मे मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए ये आदेश जारी किया है. आदेश की कॉपी सभी संबंधित विभागों को भेज दी गई है.
भारी बारिश से कई जगहों पर नुकसान
देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश समेत कई जगहों पर देर रात से भारी बारिश का दौर जारी है जिसकी वजह से कई जगहों पर काफी नुकसान हुआ हैं. देहरादून के सहस्रधारा में बादल फटने से भारी मात्रा में मलबा मुख्य बाजार में घुस गया, जिससे कई दुकानें मलबे में बह गई और एक दो होटलों को भी नुक़सान हुआ. इस तबाही में दो लोगों के लापता होने की ख़बर हैं.
ऋषिकेश में सुबह से हो रही भारी बारिश की वजह से चंद्रभागा नदी उफान पर आ गई है. नदी का पानी हाईवे तक पहुंच गया. जिससे कई वाहन फंस गए. इसके अलावा, मुनिकीरेती क्षेत्र में खारा स्रोत के पास सड़क पर मलबा आने से कई वाहन फंस गए. साथ ही, पीडब्ल्यूडी तिराहे से आगे एक बड़ा पेड़ गिरने के कारण सड़क पूरी तरह बाधित हो गई.
आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट पर
प्रदेश में ख़राब मौसम को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए हैं. लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है. बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले, बारिश के समय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही नदी नालों से दूरी बनाए रखने को कहा गया है.
Dehradun Cloudburst: देहरादून के सहस्रधारा में फटा बादल, आया भारी मलबा, कई होटलों-दुकानों को नुकसान
What's Your Reaction?






