साइबर सिटी गुरुग्राम के अर्जुन नगर में एक बार फिर बदमाशों का आतंक देखने को मिला। घर के नीचे खड़ी बाइक हटाने के विवाद में कार सवारों ने पहले गाली-गलौज की। विरोध करने पर वे अपने साथियों के साथ आए और घर पर धावा बोल दिया। दबंगों ने घर में घुसकर जमकर पथराव किया और सदस्यों के साथ मारपीट की। इस घटना में एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट का विरोध करने आई एक महिला के साथ भी धक्का-मुक्की की गई और उसे थप्पड़ जड़ा गया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। यह पूरी घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।