Mughal Emperor Aurangzeb: औरंगजेब की हिंदू पत्नी ने पार कर दी थीं प्रेम की सारी हदें, पूरा मुगल खानदान देखता रह गया

औरंगजेब को भारतीय इतिहास का सबसे विवादास्पद बादशाह कहा जाता है. 1658 से 1707 तक शासन करने वाले इस मुगल सम्राट के नाम से जुड़ी कई कहानियां और आरोप आज भी चर्चा में रहते हैं. खासकर हिंदुओं के प्रति उसके रवैये, मंदिरों को तोड़ने और उसकी धार्मिक नीतियों को लेकर बहस जारी रहती हैं, लेकिन इन सभी के बीच एक तथ्य यह हैरान करता है कि जिस सम्राट को अक्सर कट्टर मुसलमान और हिंदू विरोधी करार दिया जाता रहा है, उसकी दो पत्नियां हिंदू थीं. यह तथ्य उसके व्यक्तित्व के बिल्कुल अलग पहलू को सामने लाता है.
उदयपुरी महल औरंगजेब की सबसे चर्चित पत्नी थी. उसने 1667 में कामबख्श को जन्म दिया. औरंगजेब ने अपने कई पत्रों में उदयपुरी महल का जिक्र किया. इन पत्रों को रुक्काते आलमगीरी कहा जाता है. उदयपुरी महल ने एक बार सती होने की इच्छा जताई थी. औरंगजेब ने इस बारे में अपने बेटे को पत्र में लिखा. औरंगजेब ने खत के आखिरी में लिखा कि कामबख्श तुम्हारी मां मेरी बीमारी में मेरे साथ है. वह मेरे साथ ही दूसरी दुनिया में भी जाने के लिए तैयार है. ईश्वर तुम्हें शांति दे. इससे पता चलता है कि वह उदयपुरी महल से गहरा प्रेम करता था. इतिहासकारों में उदयपुरी महल की पहचान को लेकर अलग-अलग राय है. कुछ उसे राजपूतानी कहते हैं. कुछ उसे जॉर्जियन ईसाई दासी मानते हैं, लेकिन औरंगजेब के खत यह साबित करते हैं कि वह सिर्फ दासी नहीं बल्कि उसकी पत्नी थी.
नवाब बाई औरंगजेब की दूसरी हिंदू पत्नी
औरंगजेब की दूसरी हिंदू पत्नी नवाब बाई थीं. उसके बारे में ज्यादा ऐतिहासिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह सच है कि वह भी औरंगजेब से गहरा जुड़ाव रखती थी. कुछ इतिहासकार उदयपुरी महल को पत्नी मानने से इंकार करते हैं. जदुनाथ सरकार ने अपनी किताब History of Aurangzeb में उसे दासी बताया. मेजर टॉड और ग्रांड डफ ने उसे राजपूतनी कहा. यात्री मनुच्ची ने उसे जॉर्जियन दासी बताया, लेकिन औरंगजेब के लिखे पत्र उसकी पत्नी होने की पुष्टि करते हैं.
औरंगजेब की छवि पर सवाल
आमतौर पर औरंगजेब को हिंदू विरोधी शासक कहा जाता है, लेकिन उदयपुरी महल और नवाब बाई का होना इस छवि को चुनौती देता है. यह दिखाता है कि निजी जीवन में औरंगजेब रिश्तों को महत्व देता था और अपनी पत्नियों से गहरे प्रेम में था.
What's Your Reaction?






