ABP Reshaping India Conclave Live: नए टोल पास से लोगों को कैसे मिलेगा फायदा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया जवाब

भारत अब दुनिया के सामने बहुत ही मजबूत के साथ खड़ा है. वह वैश्विक मंच पर अहम भूमिका भी निभा रहा है. भारत साल 2047 तक पूर्ण विकसित राष्ट्र बन जाएगा और वह इस राह पर चल पड़ा है. यह उसकी स्वतंत्रता की एक शताब्दी का प्रतीक भी बनेगा. इसी के तहत एबीपी नेटवर्क 'रीशेपिंग इंडिया कॉन्क्लेव' लेकर आ रहा है, जिसमें कई दिग्गज हिस्सा लेंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार (16 सितंबर) को बतौर चीफ गेस्ट कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
ABP Network Reshaping India Conclave में चीफ गेस्ट नितिन गढ़करी के साथ-साथ कई और केंद्रीय मंत्री भी हिस्सा लेंगे. यह कार्यक्रम मंगलवार सुबह एबीपी न्यूज पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव, संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और आईएएस डॉ. संजय मुखर्जी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
एबीपी नेटवर्क का यह कॉन्क्लेव बेहद खास होने वाला है, क्यों कि इसमें सिर्फ देश के मुद्दों पर चर्चाएं नहीं होंगी, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की स्थिति को आकार देने की दिशा पर भी बात होगी.
इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव से बनेगा India @ 2047
इस कॉन्क्लेव में भारत जिस तरह से बदलाव की राह पर आगे बढ़ रहा है, उसको लेकर चर्चा होगी. भारत ने पिछले कुछ सालों में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर काफी काम किया है. उसने इसमें काफी इन्वेस्ट भी किया है, जिससे साल 2047 तक देश में बड़ा बदलाव किया जा सके.
यहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रिमिंग
एबीपी न्यूज (हिंदी)- https://www.abplive.com/
एबीपी न्यूज (अंग्रेजी)- https://news.abplive.com/
एबीपी न्यूज यूट्यूब- https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc
What's Your Reaction?






