Dashavatar Box Office Day 4: दशावतार ने चौथे दिन बनाया ये रिकॉर्ड, इन हिट फिल्मों को छोड़ दिया हद से ज्यादा पीछे

दिग्गज एक्टर दिलीप प्रभावळकर की फिल्म दशावतार बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. ये मराठी सस्पेंस थ्रिलर 12 सितंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म तभी से चर्चा में हैं. पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का भी फिल्म को खूब फायदा मिल रहा है. फिल्म की एक्टिंग से लेकर स्टोरीलाइन तक सभी कुछ सुर्खियों में हैं.
चौथे दिन दशावतार ने की इतनी कमाई
पिकंविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने चौथे दिन 1 करोड़ का कलेक्शन किया है. अभी फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन के आंकड़े ऑफिशियल सामने नहीं आए हैं. पर अगर फिल्म 1 करोड़ कमाती है तो फिल्म का अभी तक का टोटल कलेक्शन 4.75 करोड़ हो गया है. किसी मराठी फिल्म के लिए 4 दिन में इतना कलेक्शन करना बहुत बड़ी बात है.
View this post on Instagram
दशावतार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने 50 लाख से ओपनिंग की थी. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल आया. फिल्म ने 1.25 करोड़ का बिजनेस किया. तीसरे दिन भी फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला. फिल्म ने रविवार को 2 करोड़ कमाए. वीकेंड पर फिल्म ने जबरदस्त परफॉर्म किया. मराठी फिल्म की शुरुआत ही पॉजिटिव रिस्पॉन्स के साथ हुई थी. अब आगे आने वाले दिनों में भी फिल्म से ऐसा ही परफॉर्म करने की उम्मीदें हैं.
दशावतार ने इस साल रिलीज हुई मराठी फिल्म गुलकंद को काफी पीछे छोड़ दिया है. गुलकंद ने चार दिन में 1.79 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसी के साथ बॉलीवुड की एक चतुर नार, बंगाल फाइल्स जैसी फिल्में भी दशावतार से पीछे चल रही हैं. ये फिल्म बड़ी-बड़ी फिल्मों को टक्कर दे रही है.
बता दें कि पिछली मराठी हिट फिल्म Jarann थी. बता दें कि पिछली मराठी हिट फिल्म Jarann थी. Jarann ने 4 दिन में 95 लाख रुपये की कमाई की थी.
फिल्म में नजर आए ये स्टार्स
फिल्म को सुबोध खानोलकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को ओशियन फिल्म कंपनी एंड ओशियन आर्ट हाउस ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में अभिनय बेर्डे, प्रियदर्शिनी इंदलकर, सिद्धार्थ मेनन, सुनील तावड़े जैसे स्टार्स हैं.
What's Your Reaction?






