Elon Musk के छूटेंगे पसीने, OpenAI ने कर ली बड़ी तैयारी, ChatGPT के बाद अब बनाएगी इंसानों जैसी खूबियों वाले रोबोट

Sep 16, 2025 - 12:05
 0
Elon Musk के छूटेंगे पसीने, OpenAI ने कर ली बड़ी तैयारी, ChatGPT के बाद अब बनाएगी इंसानों जैसी खूबियों वाले रोबोट

आने वाले समय में रोबोट को लेकर रेस और रोचक होने वाली है. एआई चैटबॉट ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने भी अब इस क्षेत्र में उतरने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ह्यूमनॉइड रोबोट (इंसानों जैसी खूबियों वाले रोबोट) तैयार करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए कंपनी एक्सपर्ट लोगों की तलाश में है. OpenAI ऐसे रिसर्चर की तलाश कर रही है, जिन्हें ह्यूमनॉइड और कन्वेंशनल रोबोटिक सिस्टम्स को कंट्रोल करने वाले एल्गोरिद्म को बनाने का अनुभव हो.

यह है कंपनी की प्लानिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ऐसे रोबोट तैयार करना चाहती है, जो एडवांस्ड टेलीऑपरेशन टेक्निक्स और वर्चुअल सिमुलेशन एनवायरमेंट से सीख सके. कंपनी का खास ध्यान इंसानी गुणों वाले रोबोट तैयार करना है, जो अपने आसपास के माहौल को समझकर जटिल कामों को पूरा कर सके. इसके लिए कंपनी ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से Chengshu Li को अपने साथ जोड़ा है. Li ने घर के कामों को हैंडल करने वाले ह्यूमनॉइड के लिए एक सिस्टम तैयार किया है. इसके अलावा कंपनी ने कई अन्य रिसर्चर को भी हायर किया है ताकि रोबोट को डेवलप करने के काम में तेजी लाई जा सके.

Elon Musk को मिलेगी टक्कर

OpenAI के रोबोटिक्स क्षेत्र में आने से Elon Musk की चिंता बढ़ सकती है. दरअसल, मस्क की कंपनी टेस्ला भी ऑप्टिमस नाम से रोबोट डेवलप कर रही है. ऐसे में ओपनएआई और टेस्ला रोबोट के मामले में आमने-सामने होने वाली है. चूंकि AI के क्षेत्र में OpenAI और मस्क की ही दूसरी कंपनी xAI एक-दूसरे की कंपीटिटर है, यहां रोबोटिक्स में भी वैसा ही जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है. बता दें कि मस्क 2015 में शुरू हुई OpenAI के सह-संस्थापक रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने 2018 में कंपनी से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद से वो सेफ्टी प्रोटोकॉल को लेकर OpenAI के गंभीर आलोचक रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Android Smartphone पर जल्द आएगा iPhone वाला यह फीचर, इमरजेंसी में बचा सकता है जान

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Barwara Patrika Barwara Patrika is a Hindi newspaper published and circulated in Jaipur , Ajmer , Sikar, Kota and Sawaimadhopur . Barwara Patrika covers news and events all over from India as well as international news, it serves the Indian community by providing relevant information.